स्किन पर चाहती हैं चमक तो घर पर बने बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट लगाएं

चेहरे से लेकर पांव तक आपकी स्किन को एक जैसा ग्लो देनी वाली बॉडी पॉलिशिंग आप आसानी से अपने घर पर ही बना सकती हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-27, 19:44 IST
how to make body polishing paste at home main

आप अगर अपनी स्किन पर चमक चाहती हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं हैं चेहरे से लेकर पांव तक आपकी स्किन को एक जैसा ग्लो देनी वाली बॉडी पॉलिशिंग आप आसानी से अपने घर पर ही बना सकती हैं। जब आप किसी पार्लर में बॉडी पॉलिशिंग करवाने के लिए जाती हैं तो आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आपकी स्किन दिखने में तो ग्लोइंग लगती है लेकिन बार-बार इतने पैसे खर्च करना हर बार मुमकिन नहीं होता।

ज्यादातर लड़कियां तो बाहर से बॉडी पॉलिशिंग इसलिए करवाती हैं क्योंकि वो जो पेस्ट आपकी स्किन के हिसाब से यूज़ करते हैं वो आपको इंस्टेंट ग्लो देता है। अगर आप पार्लर वाला ये सीक्रेट इंस्टेंट पेस्ट घर पर ही बनाना सीख लें तो आप आसानी से अपने घर पर ही बिना पैसे खर्च किए बॉडी पॉलीशिंग कर पाएंगी। तो आइए अब आपको 5 तरह के अलग-अलग बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट बनाना सीखाते हैं।

ब्राउन शुगर और जोजोबा ऑयल वाला बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट

एक बाउल में एक कब ब्राउन शुगर 2 चम्मच जोजोबा ऑयल आधा कप शहद डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को बनाने के बाद 5 मिनट के लिए अलग से रख दें और फिर जब आपको बॉडी पॉलिशिंग करनी हो तो आप इसे दोबारा अच्छे से मिक्स करके इसे लगाएं। इससे ना सिर्फ आपकी डेड स्किन निकलेगी बल्कि स्किन पर चमक भी आ जाएगी।

how to make body polishing paste

Image Courtesy: Pxhere.com

चीनी ऑलिव ऑयल और गुलाब वाला बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट

एक बाउल में उसमें आधा कप गुलाब की सूखी पंखुडियां, 1 कप चीनी, ⅔ कप ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच शिया बटर, 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल ये सब डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। बॉडी पॉलिशिंग करते समय जब बॉडी पर पेस्ट लगाने की बारी आए तब आप इसे ही इस्तेमाल करें।

Read more: ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए घर पर कैसे करें बॉडी पॉलिशिंग

बेकिंग सोडा, नींबू और नारियल के तेल वाला बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट

1 कप बेकिंग सोडा लें और उसे एक बाउल में डालें फिर आप इसमें आधा नींबू, 1 चम्मच नारियल का तेल और 2 बूंद एसेंशियल ऑयल डालकर बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट बना लें। ये आपकी स्किन को इंस्टेंट चमक देगा

body polishing at home

Image Courtesy: Pxhere.com

स्ट्रॉबेरी और चीनी वाला बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट

बॉडी पॉलिशिंग बनाने के लिए आप 1 कप चीनी में 2-3 फ्रेश स्ट्रॉबेरी जिसे आप क्रश कर लें। इसमें आधा कप नारियल का तेल, 2 चम्मच शिया बटर और 3-4 बूंद एसेंशियल ऑयल डालकर इसे मिक्स कर लें। ये बॉडी पॉलिशिंग ना सिर्फ आपकी स्किन पर चमक लगाएगी बल्कि एसेंशियल ऑयल की वजह से आपकी स्किन से अच्छी खुशबू भी आएगी।

आप इस बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट को बनाकर एक एयरटाइड डिब्बे में भी रख सकती हैं फिर आपको जब भी जितनी जरुरत हो आप उसे उतना ही इस्तेमाल करें। ऐसे एक बार में पेस्ट बनाने से आपको बार-बार पेस्ट बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

body polishing paste

Image Courtesy: Pxhere.com

चीनी, संतरा और ऑलिव वाला बॉडी पॉलिशिंग पेस्ट

आप अपने घर पर ही बॉडी पॉलिशिंग के लिए पेस्ट बना सकती हैं। आधा कप ब्राउन शुगर में ¼ कप ऑलिव ऑयल, 2 चम्मच ऑरेंज जूस, 1 चम्मच ऑरेंज जेस्ट या आप चाहें तो 2-3 बूंद ऑरेंज एसेंशियल ऑयल डालकर इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे ब्लेंड करने के बाद आप इसे अपनी बॉडी पर लगाकर उसे ग्लोइंग बना सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP