शादी करना हर लड़की का सपना होता है। इसके लिए पहले से ही कई तरह की तैयारियां करनी शुरू कर देती है। कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जो शादी से पहले ही करनी जरूरी होती हैं इनमें से एक है ब्यूटी ट्रीटमेंट। इसे 3 महीने पहले से ही लड़कियां करानी शुरू कर देती हैं ताकि उस दिन उनके चेहरे का ग्लो बना रहे। लेकिन इन ट्रीटमेंट के साथ-साथ जरूरी है कि आप कुछ चीजों का भी ध्यान रखें। इससे आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहेगा। साथ ही चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा।
फेस मसाज करें
ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन जब खास मौका हो तो इसके लिए हम अलग पैकेज लेते हैं ताकि स्किन को ग्लोइंग बना सके। ये ट्रीटमेंट होते भी काफी महंगे होते हैं। लेकिन शादी में सुंदर दिखने के लिए इसकी भी जरूरत होती है। ऐसे में आपको रेगुलर फेस मसाज करानी चाहिए। इसको कराने से स्किन का ग्लो बना रहता है साथ ही चेहरे पर अलग ग्लो नजर आता है। इसके लिए आपक चाहे तो घर पर मौजूद नारियल तेल और एलोवेरा जेल से मसाज कर सकती हैं। इससे चेहरे का ग्लो लंबे समय तक चलता है।
टिप्स: इससे आपके स्किन पर मौजूद ड्राईनेस और पिगमेंटेशन हर जाती है।
स्किन को हाइड्रेट रखें
अगर आपकी स्किन ड्राई है और डल नजर आ रही है तो ऐसे में आपको स्किन को हाइड्रेट रखना (स्किन को हाइड्रेट रखने का तरीका) चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ही आपकी स्किन का नेचुरली ग्लो दिखाई देगा। इसके लिए आप समय-समय पर स्किन क्लींजिंग करनी है साथ ही ब्यूटी ट्रीटमेंट लेकर स्किन को हाइड्रेट रखना है। इस रूटीन को आपको हर हफ्ते करना है तभी आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट रख पाएंगी।
टिप्स: इसके लिए आप चाहे तो घर पर बने टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम
नाइट स्किन केयर रूटीन का रखें ध्यान
अगर आपको खास मौके पर ग्लोइंग स्किन चाहिए तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप नाइट स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें। इसके लिए आपको स्किन पर टोनर, फेस मास्क और क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन टाइट बनी रहेगी। साथ ही ओपन पोर्स भी बंद हो जाएंगे। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसकी खास बात ये है कि इसे आप प्री और पोस्ट वेडिंग भी जारी रख सकती हैं।
टिप्स: अगर आप चाहे तो इसके लिए रोजाना स्किन पर टोनर अप्लाई करें।
इस तरीके से आप अपनी शादी से पहले अपनी स्किन केयर रूटीन को शुरू कर सकती हैं और चेहेर का ग्लो बरकरार रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए ये पील-ऑफ मास्क आएंगे काम
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों