herzindagi
dark knee  tanning home remedies tips and tricks

Dark Knees: काले घुटनों को साफ करने का सबसे आसान तरीका जानें

घुटनों की टैनिंग की वजह से शॉर्ट ड्रेस पहनना आपको लगता है अटपटा, तो इस आर्टिकल में पढ़ें टैनिंग दूर करने के सबसे आसान उपाय। 
Editorial
Updated:- 2023-02-13, 13:59 IST

त्‍वचा पर टैनिंग की समस्या बेहद आम है और यह समस्या आपके शरीर के किसी भी भाग की स्किन पर हो सकती है। आमतौर पर देखा गया है कि टैनिंग की समस्या त्‍वचा के उस भाग पर होती है जिसका ध्‍यान हम ज्यादा नहीं रख पाते हैं। हममें से कई लोगों को घुटनों पर टैनिंग की समस्या की शिकायत होती है।

इस वजह से हम शॉर्ट ड्रेस भी नहीं पहन पाते हैं और घुटने भी दिखने में भद्दे लगते हैं। इसलिए घुटनों की टैनिंग दूर करके त्‍वचा को गोरा बनाने के उपाय हम सभी तलाशते रहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि घुटनों की टैनिंग को कम करने घरेलू उपाय क्‍या हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- घुटनों के कालेपन को कम करने के लिए ट्राई करें दही के ये नुस्‍खे

how to use potato for knee tanning

आलू के छिलके का पाउडर और दही

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आलू के छिलके का पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच दही

विधि

  • सबसे पहले आलू के छिलके को पंखे की हवा में सुखा लें और फिर उसमें दही मिक्‍स कर लें।
  • इस मिश्रण को घुटनों पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के लिए घुटनों को स्क्रब करें।
  • इसके बाद आप 15 से 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को घुटनों पर लगा रहने दें और फिर पानी से उसे वॉश कर लें।
  • यदि आप रोज नहाने से पहले इस विधि से घुटनों की सफाई करेंगी तो जल्‍दी ही घुटने का कालापन कम होता हुआ नजर आएगा।

Hz Tips: अगर आपके घुटनों पर किसी प्रकार का घाव है तो आपको इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग घाव के ठीक होने पर ही करना चाहिए। आप आलू के छिलके के पाउडर की जगह संतरे के छिलके के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- 4 आसान घरेलू नुस्खों से घुटनों के कालेपन को करें दूर

alovera gel for tan knees

एलोवेरा जेल और ओट्स का पाउडर

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्मच ओट्स का पाउडर

विधि

  • एलोवेरा जेल में ओट्स को पीस कर उसका पाउडर डालें और फिर इस मिश्रण से घुटनों को साफ करें।
  • 5 मिनट घुटनों को स्क्रब करें और फिर उसे पानी से साफ कर लें।
  • आपको इस होम रेमेडी को दिन में कम से कम 2 बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

Hz Tips: एलोवेरा जेल की जगह आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दे कि कच्चा दूध बहुत अच्छा एक्‍सफोलिएटर होता है।

केले का छिलका और शहद

सामग्री

  • 1 केले का छिलका
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • केले के छिलके में शहद लगाएं और उसे घुटनों पर मलें।
  • 5 से 7 मिनट तक घुटनों पर छिलके को मसलते रहें और फिर घुटनों को वॉश कर लें।
  • इस घरेलू नुस्‍खे को आप नियमित दिनभर में किसी भी वक्त अपना सकती हैं।
  • इस नुस्खे को अपनाने पर आपकी स्किन भी मॉइश्चराइज हो जाएगी और घुटने का कालापन भी कम हो जाएगा।

Hz Tips: केले के छिलके की जगह आप आलू, खीरा और पपीते की छिलका का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।