घरेलू नुस्खों से हमारी स्वास्थ्य और त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं दूर होती है। घरेलू नुस्खे रामवाण की तरह काम करते है। कई बार जब दवाईयां असर नहीं दिखा पाती तो ऐसे में घरेलू नुस्खे ही काम आते है और हमारी समस्या का समाधान इसे से होता है। ऐसे ही शरीर के किसी भी हिस्से में आए कालेपन को दूर करने के लिए हम घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम बात करेंगे घुटनों का कालापन के बारे में, ये सबसे आम समस्या है। कई बार हम चाह कर भी घुटनों का कालेपन के कारण स्कर्ट नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में हमें बहुत दुख होता है और हम सोचने लगते है कि कैसे इस समस्या से निजात पाई जाए।
इसे जरूर पढ़ें: अंडे से दूर हो सकती है चेहरे के ब्लैकहेड्स की समस्या, जानें 3 आसान टिप्स
घुटनों का कालापन खूबसूरती को कम कर देता है। वैसे भी घुटनों में कालापन की समस्या को महिलाएं अधिक गंभीरता से लेती हैं। घुटनों में कालापन की समस्या समय के साथ और साफ-सफाई न करने के कारण होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हम आपको बताने वाले है कि आप किस तरह से इस कालेपन को दूर कर सकती हैं। तो आइए जानें घुटनों का कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे।
- घुटनों और कोहनी की त्वचा के कलर को साफ करने में नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। नारियल तेल को आप नियमित रूप से अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो इससे घुटनो और कोहनी के कालेपन से निजात मिलेगी। नारियल के तेल में मौजूद विटामिन-ई स्किन को एक सी रंगत और निखार देता है।
- अगर शरीर में कही कालापन हो रहा है तो ऐसे में सबसे सरल और कारगर घरेलू उपाय है नींबू। नींबू से शरीर का कालापन दूर होता है। कोहनी और घुटनों पर कालेपन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। शरीर के इन हिस्सों पर जब भी समय मिले नींबू को रगड़े। घुटने काले होने लगे है तो एक नींबू काट लें, अब उस पर थोड़ी चीनी डालकर इसे अपने घुटनों पर रगड़े। कुछ देर तक ऐसे ही रगड़ते रहे। ऐसा करने से सारी गंदगी स्क्रबिंग की मदद से साफ हो जाएगी और घुटने गोरे और चकमदार दिखेंगे।
- घुटनों का कालेपन को दूर करने के लिए बादाम को पीसकर इसका पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर में दही मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को घुटनों पर लगाएं और एक घंटे तक रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें। आपको बदलाव जरूर नजर आएगा। बादाम और दही के पेस्ट से घुटनों का कालापन दूर होता है।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी लुक के लिए अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, घर पर ऐसे करें अपना मेकअप
- घुटनों का कालेपन को दूर करने के लिए सबसे आसान घरेलू नुस्खा है बेसन और दूध का इस्तेमाल। इसके लिए एक कटोरी में दूध डालें और इसमें आधी कटोरी बेसन मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को घुटनों पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ते रहे, फिर कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी से धो ले। ऐसा करने से घुटनों का कालापन दूर होगा।
Photo courtesy- (YouTube, BSB Fashion)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों