herzindagi
remedy for knee blackness main

4 आसान घरेलू नुस्खों से घुटनों के कालेपन को करें दूर

घुटनों के कालेपन के कारण स्कर्ट पहनने में होती है हिचक तो अब परेशान न हो। इन चार आसान घरेलू नुस्खों का इस्‍तेमाल करके इस समस्‍या से जल्‍द छुटकारा पाएं। 
Editorial
Updated:- 2019-06-19, 15:38 IST

घरेलू नुस्खों से हमारी स्‍वास्‍थ्‍य और त्‍वचा संबंधी कई तरह की समस्‍याएं दूर होती है। घरेलू नुस्खे रामवाण की तरह काम करते है। कई बार जब दवाईयां असर नहीं दिखा पाती तो ऐसे में घरेलू नुस्खे ही काम आते है और हमारी समस्‍या का समाधान इसे से होता है। ऐसे ही शरीर के किसी भी हिस्‍से में आए कालेपन को दूर करने के लिए हम घरेलू नुस्खों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आज हम बात करेंगे घुटनों का कालापन के बारे में, ये सबसे आम समस्‍या है। कई बार हम चाह कर भी घुटनों का कालेपन के कारण स्कर्ट नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में हमें बहुत दुख होता है और हम सोचने लगते है कि कैसे इस समस्‍या से निजात पाई जाए।

beauty tips for knee blackness inside

इसे जरूर पढ़ें: अंडे से दूर हो सकती है चेहरे के ब्लैकहेड्स की समस्‍या, जानें 3 आसान टिप्स

घुटनों का कालापन खूबसूरती को कम कर देता है। वैसे भी घुटनों में कालापन की समस्या को महिलाएं अधिक गंभीरता से लेती हैं। घुटनों में कालापन की समस्या समय के साथ और साफ-सफाई न करने के कारण होती है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान है तो हम आपको बताने वाले है कि आप किस तरह से इस कालेपन को दूर कर सकती हैं। तो आइए जानें घुटनों का कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे

 

  • घुटनों और कोहनी की त्वचा के कलर को साफ करने में नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। नारियल तेल को आप नियमित रूप से अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो इससे घुटनो और कोहनी के कालेपन से निजात मिलेगी। नारियल के तेल में मौजूद विटामिन-ई स्किन को एक सी रंगत और निखार देता है।
  • अगर शरीर में कही कालापन हो रहा है तो ऐसे में सबसे सरल और कारगर घरेलू उपाय है नींबू। नींबू से शरीर का कालापन दूर होता है। कोहनी और घुटनों पर कालेपन की समस्‍या सबसे ज्‍यादा होती है। शरीर के इन हिस्‍सों पर जब भी समय मिले नींबू को रगड़े। घुटने काले होने लगे है तो एक नींबू काट लें, अब उस पर थोड़ी चीनी डालकर इसे अपने घुटनों पर रगड़े। कुछ देर तक ऐसे ही रगड़ते रहे। ऐसा करने से सारी गंदगी स्क्रबिंग की मदद से साफ हो जाएगी और घुटने गोरे और चकमदार दिखेंगे।

knee blackness inside

  • घुटनों का कालेपन को दूर करने के लिए बादाम को पीसकर इसका पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर में दही मिलाएं और पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्‍ट को घुटनों पर लगाएं और एक घंटे तक रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें। आपको बदलाव जरूर नजर आएगा। बादाम और दही के पेस्‍ट से घुटनों का कालापन दूर होता है।

tips for knee blackness inside

 

इसे जरूर पढ़ें: पार्टी लुक के लिए अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, घर पर ऐसे करें अपना मेकअप

  • घुटनों का कालेपन को दूर करने के लिए सबसे आसान घरेलू नुस्खा है बेसन और दूध का इस्‍तेमाल। इसके लिए एक कटोरी में दूध डालें और इसमें आधी कटोरी बेसन मिलाएं और पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को घुटनों पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ते रहे, फिर कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी से धो ले। ऐसा करने से घुटनों का कालापन दूर होगा।

Photo courtesy- (YouTube, BSB Fashion)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।