herzindagi
head lice home remedy

बालों में होने वाले जुएं के अंडों को हटाने के लिए ये नुस्खे आजमाएं

अगर आप बालों से जुओं के अंडों को दूर करना चाहती हैं, तो एक्सपर्ट के बताए आसान नुस्खे फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2021-09-13, 14:50 IST

बालों में होने वाली कई समस्याओं में से एक है जुओं की समस्या। कई बार बालों में लंबसे समय तक नमी का होना, बारिश के पानी से बालों का भीगना या किसी ऐसे व्यक्ति से जुएं होना जिसके सिर में पहले से जुएं मौजूद हों। जुएं मुख्य रूप से बच्चों के बालों में दूसरे बच्चों के आस-पास बैठने से या फिर गंदे पानी से हो जाते हैं। इस समस्या से उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी प्रभावित् होते हैं।

जुओं के साथ उनके अंडे यानी कि लिखें बालों के साथ स्कैल्प को भी नुक्सान पहुंचाती हैं। ये एक परजीवी की तरह प्रभावित व्यक्ति की स्कैल्प की त्वचा का खून तक चूसते हैं , जिससे मुख्य रूप से बच्चों में दिमाग कमजोर होने जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं और ये बालों को भी अस्वस्थ्य बनाते हैं। अगर आप जुएं के अंडों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो कुछ आसान घरेलू उपायों को अपना सकती हैं। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका राणा से जानें बालों में जुओं और उनके अंडों से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में।

क्यों होते हैं जुएं और उनके अंडे

lice eggs reason

जूं बालों में होने वाले छोटे परजीवी होते हैं जो आसानी से अपने मेजबान से दूसरे व्यक्ति में फैल जाते हैं। यह बच्चों और किशोरों में सबसे आम है। अक्सर वयस्कों को बच्चों या अन्य मेजबानों से भी जूं की समस्या हो जाती हैं। वैसे तो इन परजीवियों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में भी कई नुस्खे मौजूद हैं लेकिन इन उत्पादों से जुओं के अण्डों से आसानी से निजात नहीं मिल पाता है। जुओं के अंडे एक ही दिन में काफी संख्या में बढ़ जाते हैं और बालों सहित स्कैल्प को नुक्सान पहुंचाते हैं। जूं के अंडे एक ही बाल के स्ट्रैंड पर छोटे सफेद, पीले रंग के अंडाकार आकार की संरचना की तरह दिखते हैं। चिटिन नामक एंजाइम के साथ, ये बालों के शाफ्ट से मजबूती से चिपके रहते हैं। यहां तक कि अगर आपने अपने बालों से जुओं को सफलतापूर्वक हटा दिया है और उनके वापस आने की कोई गुंजाइश नहीं है, तब भी खाली अंडे के छिलके आपके बालों पर बने रहते हैं जिससे यह बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:समर्स में स्कैल्प को कूल-कूल रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स

जुएं के अंडे हटाने के घरेलू नुस्खे

सिरका का करें इस्तेमाल

सिरका हर घर में बहुत आसानी से मिल जाता है। यह एक प्राकृतिक उत्पाद होने की वजह से बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है और जुओं के साथ उनके अंडे भगाने में भी प्रभावी है। इसे अपने एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग विभिन्न घरेलू हैक्स के लिए और बालों की कुछ समस्याओं जैसे संक्रमण और रूसी को हल करने के लिए किया जाता है। सिरका बालों में उस पदार्थ को समाप्त करने में मदद करता है जो जूं बालों में अण्डों को चिपकाने के लिए छोड़ती हैं। आइए जानें कैसे सिरके का इस्तेमाल बालों में किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • सिरका -2 चम्मच
  • नमक -1 चम्मच
  • गुनगुना पानी -1 कप
  • स्प्रे बोतल -1
  • फाइन कंघी

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर घोल तैयार करें। इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इसके लिए आप कंधों पर एक गहरे या काले रंग का कपड़ा डालें और इस प्रक्रिया की शुरुआत करें।
  • पूरे स्कैल्प और बालों को जड़ों से लेकर सिरे तक इस मिश्रण को स्प्रे करें।
  • इसे महीन दांतों वाली कंघी से मिलाएं और अंडों को गहरे रंग के कपड़े पर बाहर आने दें।
  • बेहतर परिणामों के लिए इस प्रक्रिया को हर अगले दिन दोहराएं ,जिससे जुएं के अंडों के चक्र को ख़त्म करने में मदद मिल सके।
  • बालों में सिरके के ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किसी तरह की हानि न पहुंचाए इसलिए इस प्रक्रिया को करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

गीले बालों में कंघी का इस्तेमाल

combing hair

बालों से जुओं के अंडे या लीखें हटाने का यह सबसे आसान तरीका है कि बालों को पूरी तरह से भिगो दें और फिर पतले दांतों वाली कंघी से जूं के अंडों को हटा दें ताकि वे बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से निकल सकें। गीले बालों में कंघी करने का तरीका उन लोगों के लिए भी एक बेहतर उपाय है जो बालों में सिरके का नियमित इस्तेमाल नहीं क्र सकते हैं। इस उपाय से बच्चों के सिर में होने वाले जुओं के अण्डों से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • हेयर कंडीशनर
  • पतले दांत वाली कंघी

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले, अपने बालों को हमेशा की तरह अपने शैम्पू से धो लें।
  • धोने के बाद अपने बालों की लंबाई पर पर्याप्त मात्रा में हेयर कंडीशनर लगाएं।
  • इसे स्कैल्प पर न लगाएं. जड़ों से एक इंच की जगह छोड़ दें और फिर कंडीशनर लगाएं।
  • इसे 5-8 मिनट तक बालों में अच्छी तरह से बैठने दें। अपनी पतली कंघी लें और अपने बालों को कंघी करना शुरू करें।
  • आप देखेंगे कि अंडे आसानी से निकल रहे हैं। तब तक दोहराएं जब तक आप अधिकांश लीखें बालों से बाहर न निकल जाएं।
  • अंत में अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसे हर अगले दिन दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें:सिर में दिख रहा है bald spot तो एक्‍सपर्ट के ये टिप्‍स अपनाएं, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

नारियल के तेल का इस्तेमाल

  • बालों से जुएं और लीखें दूर करने के लिए नारियल का तेल प्रभावी रूप से काम करता है।
  • इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी नारियल के तेल में कपूर की 4 टिकियां मिलाएं।
  • दोनों सामग्रियों को आपस में मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
  • आप चाहें तो इसमें गुनगुने नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • बालों की स्कैल्प से लेकर टिप्स तक इस तेल से मालिश करें और कम से कम एक घंटे के लिए बालों को शॉवर कैप से ढक दें।
  • एक घंटे बाद बालों की शावर कैप हटाएं और कंघी से जुएं निकालें।
  • इस नुस्खे से बालों में मौजूद जुएं मरकर बाहर निकल जाते हैं और लीखें भी निकल जाती हैं।

बालों के जुओं और जुओं के अंडों के लिए ये सभी उपाय प्रभावी रूप से काम करते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।