Facial At Home: मिनटों में करें स्टीम फेशियल, चेहरे पर आ जाएगा निखार

 Facial At Home: चेहरे के दाग-धब्बे हटाने से लेकर ग्लो लाने तक के लिए आपको फेशियल करना चाहिए। इससे त्वचा को कई तरह के लाभ भी मिलते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-08-22, 20:27 IST
how to do steam facial

त्वचा का अगर सही तरीके से ख्याल न रखा जाए तो यह डल नजर आने लगती है। हालांकि, डल स्किन की समस्या से छुटाकारा पाने के लिए मार्केट में तरह-तरह की क्रीम मौजूद हैं।

लेकिन इनमें केमिकल होता है, जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में आपको कुछ अन्य उपाय अपनाने चाहिए। क्या आपने फेशियल स्टीमिंग के बारे में सुना है?

इससे त्वचा को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आप घर पर ही स्टीम फेशियल कर सकती हैं। इससे न केवल आपका चेहरा खिलने लगेगा बल्कि दाग-धब्बों की समस्या भी कम हो जाएगी। क्या आप जानना चाहती हैं स्टीम फेशियल करने का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

पहले करें यह काम (Steam Facial Preparation)

easy steps to do steam facial

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालें और इसे गैस पर उबलने के लिए रख दें।
  • अब अपना चेहरा धो लें। ताकि चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ हो जाए।
  • इसके लिए किसी जेंटल फेश वॉश का इस्तेमाल करें।
  • स्टीम फेशियल करने से पहले त्वचा को साफ करना बेहद जरूरी है क्योंकि स्टीम पोर्स को खोलता है।
  • अगर आपकी सेंसिटिव या ड्राई स्किन है तो त्वचा को एक्सफोलिएट न करें। केवल त्वचा को पानी से साफ कर लें।
  • अब गर्म पानी में हर्ब्स एसेंशियल ऑयल डालें। इससे स्टीमिंग के दौरान आपको अच्छी खुशबू आएगी। अगर आपके पास एसेंशियल ऑयल नहीं है तो आप टीबैग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लेमनग्रास या सैंडलवुड एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें।

स्टीम फेशियल करने का तरीका (How To Do Steam Facial)

steam facial benefits

  • अपने सिर को तौलिया से ढक लें। करीब 10 मिनट तक चेहरे को भाप दें। इसे दौरान अपनी आंखें बंद रखें और गहरी सांस लें। ऐसा करने से हीट द्वारा पोर्स ओपन हो जाएंगे। (कॉफी फेशियल कैसे करें)
  • अब अपने चेहरे पर मास्क लगाएं। इसके लिए आप क्ले मास्क का उपयोग कर सकती हैं।
  • इसे आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर भी क्ले मास्क बना सकती हैं।
  • इसके लिए क्ले में थोड़ा सा पानी डालें। इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने पूरे फेस पर लगा लें।
  • करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • अब टोनर का इस्तेमाल करें। अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से टोनर लगाएं।इससे आपकी त्वचा फ्रेश और टोन नजर आएगी।
  • अब आखिरी स्टेप आता है त्वचा को मॉइश्चचराइज करना। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टीमिंग से त्वचा ड्राई हो जाती है। चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अगर आपके पास मॉइश्चराइजर नहीं है तोआप नेचुरल ऑयल जैसे नारियल का तेल, जोजोबा या आर्गन ऑयल को भी चेहरे पर लगा सकती हैं। (मॉइश्चराइजर से जुड़े हैक्स)

इन बातों का रखें ध्यान (Tips To Take Care While Doing Steam Facial)

keep these things in mind while doing steam facial

  • अपने चेहरे को लंबे समय तक भाप न दें।
  • पानी के ज्यादा करीब न जाए। इससे त्वचा जल सकती है।
  • अगर एक्सपोजर ज्यादा हो जाए तो हीट के कारण सूजन हो सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP