पार्लर जाने का नहीं है समय तो घर पर करें मिनी फेशियल

अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नही है तो घर पर ही सिर्फ 10 मिनट में मिनी फेशियल करें। 

mini facial at home

हम सभी को सैलून/स्पा जाना पसंद होता है। न केवल त्वचा की थोड़ी देखभाल के लिए, बल्कि इसलिए भी कि यह एक बहुत ही जरूरी ब्रेक के रूप में काम करता है और कभी-कभी थोड़ा बहुत खुद को पैंपर करना किसे पसंद नहीं होता है?

लेकिन हमें हमेशा ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं मिलता है। जब हमारे पास ब्‍यूटी पार्लर जाने का समय नहीं है तो हमारी त्‍वचा शाइनी कैसे दिख सकती हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो परवाह न करें क्‍योंकि आप सुरक्षित हाथों में हैं। हम आपके लिए सुपर-आसान मिनी फेशियल लेकर लाए हैं जिसे आप अपने घर पर आसानी से में कर सकते हैं। हम वादा करते हैं, इस शादियों के सीजन में आपकी त्‍वचा ग्‍लोइंग दिखेगी।

फेशियल स्किन केयर स्टेप्स में आप अपनी त्वचा को पैंपर कर सकती हैं और साथ ही यह त्वचा की कई समस्याओं जैसे टैनिंग, फाइन लाइन्‍स, पिगमेंटेशन आदि से लड़ने में मदद करते हैं।

आज इस आर्टिकल में, हम घर पर जल्दी फेशियल करने के लिए कुछ क्विक स्टेप्स शेयर करेंगे। इस फेशियल में मुश्किल से 10 मिनट का समय लगेगा और आप इसे आसानी से घर पर सभी नेचुरल चीजों के साथ कर सकती हैं।

स्‍टेप-1: क्‍लींजिंग

cleansing for facial

फेशियल शुरू करने से पहले किसी भी गंदगी या मेकअप को हटाने के लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है।

विधि

  • अगर आपके चेहरे पर थोड़ा सा मेकअप है तो पहले अपने चेहरे को किसी ऑयल क्लींजर से साफ करें।
  • फिर रेगुलर फेस क्लींजर से एक बार फिर क्लींजिंग करें।
  • आप चाहें, तो फेशियल ऑयल जैसे नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करें।
  • यह अपनी त्वचा की सतह को धीरे से साफ करें और गंदगी से छुटकारा पाने में मदद करेगा।

स्‍टेप-2: टोनिंग

दूसरे स्‍टेप में आपको चेहरे की टोनिंग करनी है। इसके लिए आप अपने रेगुलर फेस टोनर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यदि आपके पास कोई टोनर नहीं है तो आप नॉर्मल गुलाब जल का इस्‍तेमाल करें।

विधि

  • बस अपने चेहरे पर थोड़ा सा गुलाब जल स्‍प्रे करें।
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।

स्‍टेप-3: स्‍टीमिंग

steaming mini facial

यह पोर्स को खोलने में मदद करती है और प्रोडक्‍ट को आसानी से त्‍वचा के अंदर जाने देती है। स्‍टीमिंग त्वचा के लिए भी अच्छी होती है क्योंकि यह त्वचा को रिलैक्स और नम बनाती है। यह स्‍टेप ऑयली और मुंहासे वाली त्वचा के लिए बहुत अच्‍छा होता है।

विधि

  • एक बर्तन में पानी उबाल कर गैस से उतार लें।
  • फिर आगे की ओर झुककर और 5-10 मिनट के लिए स्‍टीम लें।

स्‍टेप-4: एक्‍सफोलिएशन

इस स्क्रब को बनाने के लिए हमने ओट्स का इस्तेमाल किया है। ओट्स त्वचा के लिए बहुत कोमल होते हैं और अपने सूदिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण ये आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

विधि

  • एक छोटी कटोरी में 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ दलिया और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें, ताकि पेस्ट जैसा गाढ़ापन बन जाए।
  • उंगलियों से पूरे चेहरे पर स्क्रब लगाएं और एक मिनट तक मसाज करें।
  • फिर 4 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें।
  • आपका एक्सफोलिएशन हो गया है।

स्‍टेप-5: फेस पैक

face pack for mini facial

फेस मास्क चेहरे की सभी अशुद्धियों को बाहर निकालता है और चेहरे को ग्‍लो देता है।

सामग्री

  • केला- 1
  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्‍मच
  • बादाम तेल- 3 चम्‍मच

विधि

  • एक साफ प्याले में केला लेकर, उसे कांटे से मैश कर लें।
  • इस मैश किए हुए केले में एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • फिर इसमें बादाम का तेल मिलाएं।
  • इसे अच्छे से मिलाएं और आपका पैक तैयार है।
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अपना चेहरा धो लें।
  • अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएं।
  • फिर अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर की एक पतली परत लगाएं।

आप भी इस फेशियल से चेहरे को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP