गर्मियों के मौसम में हमें सबसे ज्यादा अपनी स्किन की देखभाल करनी पड़ती है। तेज धूप की वजह से हमारे चेहरे की नमी और प्राकृतिक सुंदरता दोनों गायब होने लगती हैं। इसी मौसम में तरह-तरह की स्किन प्रॉब्लम देखने को मिलती हैं। सूर्य की किरणों से बचाव के लिए हमें काफी उपाय करने पड़ते हैं। ताकि त्वचा को खराब होने से बचाया जा सके। ऐसे में लोग गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से पहले बहुत सोचते हैं। वहीं अगर निकलना जरूरी होता है तो इसके लिए हमें फेस को कवर करके या फिर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह चीजें हमारी स्किन को खराब होने से बचाती हैं, लेकिन कभी-कभी इसके अलावा भी सूर्य की तेज किरणों से हमारी स्किन टैन होने लगती है।
जिसकी वजह से त्वचा पर कालापन, डलनेस और चेहरा मुरझाने लगता है। यदि आपकी भी स्किन ने गर्मियों में धूप की वजह से आपकी नेचुरल रंगत खो दी है, तो आज हम आपको इसे ग्लोइंग बनाने के लिए एक आसान-सा घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे की मदद से आप भी अपनी स्किन को चमकदार बना सकती हैं। टैनिंग दूर करने का यह तरीका हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रोमा ठकवानी ने बताया है।
टैनिंग दूर करने के लिए घरेलू नुस्खा (Tan removing face pack at home)
आवश्यक सामग्री
- कच्चा दूध- आधा कटोरी
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
- गुलाब जल- 1 चम्मच
- खीरा- 1 (कद्दूकस किया हुआ)
ये भी पढ़ें: Summer Skin Care Tips: गर्मियों में घर से निकलने से पहले फेस पर लगाएं ये 2 चीजें, नहीं होगी टैनिंग
फेस पैक बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको एक खीरा छीलकर उसे कद्दूकस कर लेना है।
- फिर उसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब आपको उसमे एलोवेरा जेल मिक्स करना है।
- साथ ही गुलाब जल भी डाल देना है।
- इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे आपको फेस पर अप्लाई करना है।
- अच्छी तरह सूख जाने के बाद नार्मल पानी से मसाज करते हुए हटाएं।
कितने दिनों में यूज कर सकते हैं?
इस फेस पैक को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा से टैनिंग दूर होकर एकदम निखार आने लगेगा।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में टैनिंग से चाहिए छुटकारा तो ट्राई करें ये 3 नैचुरल तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों