खूबसूरत चेहरा पाने के लिए त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम सभी आए दिन अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करते रहते हैं। मानसून सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में ज्यादातर त्वचा में सीबम के ज्यादा पैदा होने के कारण चेहरे पर मौजूद पोर्स में ऑयल जमा हो जाता है। ऑयल के जमा होने के कारण त्वचा चिपचिपी नजर आने लगती है।
बता दें कि चेहरे पर मौजूद पोर्स में अगर ज्यादा देर तक ऑयल जमा रहेगा तो त्वचा को कई तरह के इन्फेक्शन भी हो सकते हैं। समय रहते पोर्स को साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ स्टेप्स जिसकी मदद से आप चेहरे पर मौजूद पोर्स को आसानी से साफ कर पाएंगी। साथ ही बताएंगे त्वचा की देखभाल करने के कुछ आसान टिप्स।
क्लींजिंग
चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए आप क्लींजर की मदद ले सकती हैं। बता दें कि क्लींजर आपकी त्वचा में मौजूद पोर्स को डीप क्लीन कर अंदर जमा हुआ ऑयल साफ करने में मदद करेगा। इसके लिए आप जेल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टीम लें
स्किन के पोर्स में जमी ऑयल के कारण गंदगी को साफ करने के लिए आपको कम से कम 15 से 20 मिनट तक रुक-रुक कर स्टीम लेनी चाहिए। ध्यान रहे कि आंखों से स्टीम को थोड़ा दूर ही रखें और चाहे तो स्टीम लेते समय आंखें बंद कर लें।इसे भी पढ़ें :मानसून में चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए रात में करें इन चीजों का इस्तेमाल
फेस स्क्रब
त्वचा पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इसे आप घर में मौजूद चीजों की मदद से भी बना सकती हैं और त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।
फेस पैक
चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि फेस पैक चेहरे पर मौजूद पोर्स में से ऑयल को सोख लेने में मदद करता है। इसके लिए आप घर में रखी चीजों की मदद लेकर फेस पैक बना भी सकती हैं।
फेस टोनर
चेहरे पर मौजूद पोर्स को केवल साफ करना ही नहीं, बल्कि उसका साइज बढ़ा होने से रोकने और उन्हें मिनीमाइज करना भी जरूरी होता है। इसके लिए आप गुलाब जल फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम
मॉइस्चराइजर
आखिर में चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है ताकि त्वचा लम्बे समय तक हाइड्रेटेड और खिली-खिली नजर आए। इस मौसम के लिए आप जेल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं।
सनस्क्रीन
त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए आप चेहरे पर एस.पी.एफ यानी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा पर शील्ड बनाकर चेहरे की देखभाल करने में मदद करेगा।
अगर आपको चेहरे के पोर्स की देखभाल करने के लिए ये घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों