Face Cream For Oily Skin: ऑयली स्किन के लिए कैसे चुनें फेस क्रीम, जानें सही तरीका और रखें अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन टाइप को नजरअंदाज न करें।
image

त्वचा का ख्याल हम सभी रखते हैं और इसके लिए आए दिन हम नए-नए रूटीन को फॉलो करना पसंद करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में आजकल मार्केट में ढेरों प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा जरूरी बिल्कुल भी नहीं है कि यह सभी आपकी स्किन टाइप को आसानी से सूट करें।

खासकर ऑयली स्किन वालों को अपने लिए सही फेस क्रीम चुनते समय काफी तरह की परेशानी होती है, जिसके कारण वे गलत प्रोडक्ट को भी चुन लेते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद लेकर आप आसानी से अपने लिए सही फेस क्रीम चुन पाएंगी।

ऑयली स्किन वाले चेहरे पर क्या लगायें?

how to choose face cream for oily skin

सबसे पहले तो ऑयली स्किन वालों को चेहरे की देखभाल करने के लिए क्रीम नहीं बल्कि जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स को चुनना चाहिए। ऑयली स्किन में तेल की मात्रा ज्यादा होती है और एक बेसिक क्रीम त्वचा पर चिपचिपाहट को और ज्यादा बढ़ा सकती है।

ऑयली स्किन के लिए किस टेक्सचर की फेस क्रीम चुनें?

ऑयली स्किन वाले सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट्स को चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि इनको बनाते समय तेल से भरे केमिकल या प्रोडक्ट्स कम से कम मौजूद होते हैं। वहीं यह स्किन को प्रोटेक्ट भी करते हैं। इसके लिए आप जेल बेस्ड फेस मॉइस्चराइजर को चुनें।

इसे भी पढ़ें:Night Cream For Skin: घर पर बनाएं फेस क्रीम, जानें आसान तरीका

ऑयली स्किन के लिए किस तरह की चुनें फेस क्रीम?

all about skin clycing

ऑयली स्किन के लिए फेस क्रीम ढूंढ रही हैं तो इसके लिए आप कोशिश करें कि पैच टेस्ट याडेमो जरूर ही पढ़ें और इसके बाद ही किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करें। ऐसा करने से आपको पहले ही पता चल जाएगा कि यह आपकी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। आप चाहें तो ऑनलाइन प्रोडक्ट के रिव्यु पढ़कर भी यह अंदाजा लगा सकती हैं।वहीं फाइनल सलाह के लिए एक्सपर्ट की सलाह लें।

इसे भी पढ़ें:Anti Ageing Tips: झुर्रियों को रोकने के लिए फेस क्रीम और मास्‍क घर पर बनाएं

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP