क्या चावल के पानी को त्वचा पर लगाने से मिलते हैं फायदे? एक्सपर्ट से जानें

इस आर्टिकल हम आपको एक्सपर्ट की मदद से इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि चावल का पानी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद हैं और किस तरह चावल का पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

beneficial of rice water for skin

स्किन की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने से जहां त्वचा से जुड़ी समस्या कम हो जाती हैं तो वहीं त्वचा पर ग्लो भी आता हैं। वहीं इन सभी उपायों में चावल का पानी भी हैं।जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है और इस बात की जानकरी डॉ. जयश्री शरद ने दी हैं। एक्सपर्ट ने बताया है कि चावल का पानी त्वचा के लिए किस तरह से फायदेमंद है।

एक्सपर्ट डॉ. जुश्या सरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर की है और इस विडियो में एक्सपर्ट ने बताया है कि रोजमेरी ऑयल बालों के लिए कैसे फायदेमंद है। डॉ. जयश्री शरद एक डर्मेटोलॉजिस्ट है और ब्यूटी से जुड़ी कई सारी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

चावल में होते हैं गुण

benefits of rice water

एक्सपर्ट ने अपनी वीडियो में जानकारी देते हुए कहा कि एक रिसर्च में पता चला है कि चावल के पानी में पॉलीफेनोल्स, एंथोसायनिन, स्क्वैलिन, ट्राइसिन साथ ही एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई सारे गुण होते हैं। वहीं एक्सपर्ट ने बताया कि चावल में त्वचा को गोरा करने वाले गुण और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं।

वहीं एक्सपर्ट ने ये भी जानकारी दी कि चावल के पानी में फेरुलिक एसिड होता है जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह कोलेजन के टूटने को रोकता है और त्वचा पर चमकदार बनाता है।

इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

skin care tips and ideas

चावल के पानी ओ आप टोनर या क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। चावल के पानी को इस तरह से इस्तेमाल करने से चेहरे का नेचुरल ऑइल नहीं निकलता हैं और चेहरे की गन्दगी भी साफ हो जाती है।

एक्सपर्ट ने ये भी कहा कि सबकी स्किन टन अलग-अलग तरह की होती हैं और इसलिए ये जरुरी नहीं है कि हर स्किन टोन पर चावल अक फायदा हो। वहीं एक्सपर्ट ने भी कहा कि चावल का पानी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करवा लें ताकि स्किन से जुड़ी समस्या न हो।

इसे भी पढ़ें : धूल और प्रदूषण से करनी है अपनी स्किन की केयर, तो इन टिप्स को करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP