गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू पैक

गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए आपको घरेलू नुस्खों को ट्राई करना चाहिए।

 
how to reduce neck tanning

हम अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हर तरह के उपाय करते हैं। इसके लिए हम महंगे प्रोडक्ट से लेकर घरेलू नुस्खों तक को आजमा लेते हैं। इसके कारण हम कभी-कभी अपने शरीर के दूसरे हिस्सों की देखभाल करना भूल जाते हैं या फिर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। जिसकी वजह से वह हिस्से में कालापन आने लगता हैं। ऐसे में हमारे चेहरे के साथ गर्दन भी शरीर का बहुत अहम हिस्सा होती है, लेकिन इसकी सही तरह से केयर न करने के कारण ये काली होने लगती है, जो देखने में काफी खराब लगता है।

कालेपन को कम करने के लिए आपको बाजार में कई तरह की क्रीम, टैनिंग रिमूवल क्रीम और फेयरनेस क्रीम मिल जाएगी, लेकिन इन सब में केमिकल होने के कारण ये ज्यादा दिन तक असरदार नहीं होते हैं। ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू उपाय को अपनाकर इस समस्या को कम कर सकती हैं, तो आइए जानें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी से इन उपायों के बारे में।

दही और चावल के आटे का करें प्रयोग

dahi for tanning

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 2 बड़ा चम्मच चावल का आटा

विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में दही और चावल का आटा ले लें।
  • अब उन्हें अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • लिजीए तैयार है आपका होममेड टैनिंग पैक
  • इस पेस्ट को गर्दन साफ कर के लगा लें।
  • करीब 15-20 मिनट के बाद जब ये सूख जाए, तो गर्दन को सादे पानी से साफ कर लें।
  • फिर इसके बाद मॉइस्‍चराइजर जरूर लगा लें।
  • आप रोजाना या फिर सप्‍ताह में यह पैक तीन से चार बार आसानी से लगा सकती हैं, आपको असर दिखने लगेगा।

दही और चावल के आटे के फायदे

rice flour benefit

दही में ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर की टैनिंग को कम करने में बहुत मददगार होता है। साथ ही यह डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को भी कम करने में सहायक होता हैं। वहीं चावल के आटे में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और फोलिक एसिड जैसे तत्व होते हैं, जो हमारी स्किन की टैनिंग को कम करके साफ करने में मदद करता है। अगर आप अपनी स्किन पर इन दोनों का मिश्रण का इस्तेमाल करती है तो ये हमारी त्वचा के कालेपन को कम करता है और स्किन से दाग-ध्‍बबों को भी खत्‍म करता है। (स्किन केयर टिप्‍स)

टमाटर और चीनी से बनाएं पैक

tamatar benefit

सामग्री

  • 1 टमाटर
  • 1 छोटा चम्मच पिसी हुई चीनी

विधि

  • सबसे पहले मिक्सी की मदद से आप टमाटर को अच्छी तरह से पीस कर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इसमें पिसी हुई चीनी को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद गर्दन को साफ करे के इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए लगा लें।
  • जब ये सूख जाए तो पानी से धो लें।
quote exper

इस पैक के फायदे

white neck

टमाटर को त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। साथ ही इसकी मदद से स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आता है। वहीं चीनी सिग्न से डेड सेल्स को कम करता है। यह पैक आपकी स्किन के कालेपन को कम करके स्मूथ और शाइनी बनाता है।

नोट: इनमें से किसी भी पैक को लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

सावधानियां

सर्दियों के समय आप इस पैक को दोपहर में लगाएं क्यों की दही की तासीर ठंडी होती है, जिसके कारण आपको जुकाम, बुखार की समस्या हो सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

pic credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP