White Hair Home Remedies: आजकल कम उम्र में अक्सर लोगों के सफेद बाल नजर आने लगते हैं। इसका कारण है केमिकल द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट जिसका इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा बालों में करते हैं। इनकी वजह से वो खराब और सफेद होने शुरू हो जाते हैं। अगर आपको भी उम्र से पहले सफेद बालों की समस्या होनी शुरू हो गई है तो इसे सही करने के लिए आपको यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करना चाहिए। इससे बालों में जान भी आएगा। इसी के साथ वो सफेद भी नहीं नजर आएंगे।
आंवला का करें इस्तेमाल (How Can I stop white hair)
अगर आप चाहती हैं बाल काले नजर आए तो इसके लिए आप आंवला का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें विटामिन सी के साथ ही विटामिन ई भी मौजूद होता है जो बालों को पोषण देता है, अगर आप इसका इस्तेमाल मेहंदी के साथ करेंगी तो आपको बाजार में मिलने वाली डाई लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके बाल फिर नेचुरली काले नजर आने लगेंगे। आप इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं।
करी पत्ते का करें इस्तेमाल (Hair Care Tips Naturally)
बालों को नेचुरली ब्लैक करना चाहती हैं तो इसके लिए आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आपको सरसो के तेल में पकाकर रोजाना अपने बालों में अप्लाई करना होगा। इससे बाल काले हो जाएंगे। साथ ही शाइनी भी नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस बालों को सफेद होने से बचाता है साथ ही झड़ना भी रोकता है। आप चाहे तो इसका तेल बनाकर (बालों को काला करने का पाउडर) स्टोर कर सकती हैं और बालों में रोजाना अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक
नारियल तेल का करें इस्तेमाल
नारियल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। नियमित तौर पर आपको इसे बालों में जरूर लगाना चाहिए। इससे बाल जल्दी काले होते हैं। आप चाहे तो नारियल (बालों के लिए नेचुरल डाई) के तेल को मेहंदी में लगाकर भी लगा सकती हैं। इससे भी बाल हेल्दी और काले नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों को काला और घना बनाते हैं ये उपाय, कुछ दिनों में दिखता है असर
अगर आप इन नुस्खों को ट्राई करेंगी तो बालों को हेल्दी और काले रख पाएंगी। इसके बाद आपको बाजार में मिलने वाली डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नोट: किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों