इन घरेलू नुस्खों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक

अगर आप बालों को नेचुरली ब्लैक बनाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों को आप जरूर ट्राई कर सकती हैं। 

 
home remedies Naturally black hair

हर एक महिला अपने बालों को हमेशा घने और काले बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरीकों और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन फिर भी बाल काले नजर नहीं आते हैं, बल्कि बाल और ज्यादा बेजान और कमजोर दिखाई देने लगते हैं। इसका कारण है बालों की समय-समय पर देखभाल न करना।

इससे बालों की नेचुरल शाइन खत्म हो जाती है, साथ ही उनकी ग्रोथ भी कम होने लगती है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो इसके लिए यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें और बालों को नेचुरली ब्लैक बनाएं।

बालों में लगाएं हरी मेथी

Fenukseeds For black hair

मेथी चाहे हरी हो या फिर दाने वाली बालों के लिए दोनों की लाभकारी होती है। ये बालों की ग्रोथ को अच्छा करती है साथ ही उन्हें नेचुरली ब्लैक और शाइनी भी बनाती है।

सामग्री

  • हरी मेथी
  • हीना पाउडर- 1 चम्मच
  • इंडिगो पाउडर- 1 चम्मच
  • नारियल तेल- 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में हिना पाउडर और इंडिगो पाउडर को मिक्स करके पानी डालकर भिगो लें।
  • इसके बाद मेथी की पत्तियों को ग्राइंडर में पीस लें।
  • फिर हीना पाउडर और इंडिगो का पेस्ट मेथी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इसमें नारियल तेल डालें।
  • अब इसे 2 घंटे के लिए रेस्ट पर छोड़ दें।
  • आपका मेथी का हेयर कलर मास्क तैयार हो जाएगा।
  • इसे ब्रश की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और बालों को नेचुरली ब्लैक बनाएं।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक ही बार करें।

ऑलिव ऑयल और आंवला

Olive oil and amla black hair

ऑलिव ऑयल और आंवला का इस्तेमाल आप बालों की शाइन को बनाए रखने के लिए करती हैं। लेकिन इसमें मौजूद ओलिक एसिड, विटामिन ई बालों को नेचुरली ब्लैक बनाए रखने में मदद करते हैं। इसलिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • आंवला तेल- 1 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल- 1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • बालों को नेचुरली तरीके से ब्लैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • इसमें आंवला तेल और ऑलिव ऑयल डालें।
  • दोनों को मिक्स करें और बालों के स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं।
  • इसे बालों में अप्लाई करने के बाद 30 मिनट तक लगे रहने दें।
  • फिर बालों को शैंपू की मदद से बालों को साफ कर लें।
  • इसे आप हर हफ्ते दो बार अप्लाई कर सकती हैं।

बालों को ब्लैक बनाने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं लेकिन अगर आपको नेचुरली ब्लैक बाल चाहिए तो ये घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं। बनाने में भी आसान है और लगाने में भी।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको पैच टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP