आज के समय में महिलाएं अपने लुक में बदलाव लाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। इसी क्रम में हेयर कलर करवाना बेहद आम हो गया है। आज के समय में हेयर कलरिंग के लिए कई शेड्स अवेलेबल हैं, जो ना केवल आपके बालों को बल्कि पूरे ओवर ऑल लुक को चेंज कर देते हैं। यूं तो कलर्ड हेयर देखने में बेहद ही आकर्षक लगते हैं, लेकिन इन्हें अतिरिक्त केयर की भी जरूरत होती है।
दरअसल, जब आप बालों को कलर करवाते हैं तो कई तरह के केमिकल्स आपके बालों के संपर्क में आते हैं। जिसके कारण आपके बाल धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। इससे उन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हेयर मास्क आपके बालों का भी ख्याल रखते हैं और हेयर पर मौजूद कलर को फेड या हल्का भी नहीं करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपके कलर्ड हेयर की देखभाल करने में मदद करेंगे-
अंडे और शहद का हेयर पैक
अंडे कलर्ड हेयर के लिए एक नेचुरल हेयर पैक के रूप में बेहतरीन तरीके से काम करते हैं। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों की खोई हुई चमक को वापिस लाने में मदद करता है। आप इसे शहद के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। शहद ना केवल बालों के रूखेपन को दूर करके उसकी नमी को बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा है। बल्कि यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है।
- एक कटोरी में दो अंडों तोड़कर डालें।
- अब आप अच्छी तरह तब तक फेंटें जब तक कि व्हाइट और यॉक पूरी तरह से मिक्स न हो जाए।
- अब इस मिश्रण में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इसे भी अच्छी तरह फेंटें।
- अब इसे अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से कवर कर दें।
- करीबन 30 मिनट के बाद इसे धो लें।

केले और दूध का हेयर मास्क
केले और दूध का कॉम्बिनेशन ना केवल आपकी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि यह आपके बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। खासतौर से, अगर आपके कलर्ड हेयर है तो आप एक सिल्की और शाइनी हेयर पाने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल बेहद आसानी से कर सकती हैं।
- सबसे पहले एक पके केले को बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लीजिए।
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच फुल क्रीम मिल्क डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इस ब्रश की मदद से अपनी स्कैल्प व हेयर पर लगाएं।
- करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, अपने बालों को वॉश कर दें।
मेयोनीज हेयर मास्क
मेयोनीज को कुछ लोग अपनी डाइट में शामिल करने से डरते हैं। लेकिन इसे आप अपने कलर्ड हेयर को अधिक चमकदार, सिल्की व मैनेजबल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एक भीनी-भीनी महक पाने के लिए एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
- एक कटोरी में दो बड़े चम्मच फुल-फैट मेयोनीज़ लें।
- यदि मेयोनीज़ की गंध आपको परेशान करती है तो इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे शामिल करें।
- अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में बालों को शैम्पू कर लें।
- अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो भी आप इस हेयर मास्क का बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों