गर्मियों में अक्सर आपकी त्वचा बेजान नजर आने लगती है और ज्यादा धूल और धूप से कई तरह की समस्याएं नजर आने लगती हैं। किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती उसके चेहरे से हो होती है और जब चेहरे पर ऐसी की समस्या हो जाए तो खासतौर पर लड़कियां बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं। जब बात चेहरे की सुंदरता की होती है तो सबसे ज्यादा आपको पिंपल और एक्ने ही प्रभावित करते हैं।
जब ये पिंपल होंठों पर निकल आएं तो और ज्यादा भद्दे नजर आते हैं और चेहरे के साथ होंठों की रौनक भी खोने लगती है। इस तरह के पिंपल से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन आप कुछ आसान घरेलू उपायों से इन्हें मिनटों में ठीक कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं उन नुस्खों के बारे में।
शहद का करें इस्तेमाल
शहद में कई ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक हैं। खासतौर पर जब बात पिंपल की होती है तब ये एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी तत्वों की तरह काम करता है। इसमें मौजूद गुण त्वचा से पिंपल को कम करके धीरे -धीरे ठीक करने में मदद करते हैं और यहां तक कि इसके निशानों को भी ठीक करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Skin Care Tips: इन 7 गलत आदतों की वजह से बढ़ जाती है मुंहासों की समस्या
कैसे करें इस्तेमाल
आपके होंठों में जिस हिस्से में पिंपल हैं उसके आस -पास शहद का लेप लगाएं और इसे हलके हाथों से मसाज करें। लगभग 15 मिनट तक शहद लगाए रखें फिर पानी से चेहरा अच्छी तरह से साफ़ करें। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 2-3 बार दोहराएं। इस नुस्खे के इस्तेमाल से 3 दिन में ही पिंपल कम होते नजर आने लगते हैं और धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं।
हल्दी का करें इस्तेमाल
हल्दी हमारी त्वचा के लिए एक एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल एजेंट की तरह काम करती है। किसी भी चोट या निशान वाले हिस्से में भी हल्दी का लेप लगाने से जल्द ही इनसे छुटकारा मिल सकता है। इसलिए पिंपल वाली जगह पर भी इसका इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल
अगर आपके होंठों में एक या दो पिंपल हैं तो हल्दी की मात्रा उसी के अनुसार यानी लगभग 1 /4 चम्मच लें। इस हल्दी में गुलाबजल की 4 -5 बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल और उसके आस-पास के हिस्से में लगाएं और 20 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद चेहरा पानी से धो लें और गुलाब जल की कुछ बूंदें होंठों में पिंपल वाले हिस्से पर लगाएं। इस नुस्खे को आप कम से कम 5 दिन तक ट्राई करें आपको पिंपल से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:एक्ने की समस्या है तो एक्सपर्ट की बताई ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद
आइस क्यूब का करें इस्तेमाल
होंठों के पिंपल को ठीक करने के लिए आप कोल्ड कम्प्रेस प्रक्रिया को अपना सकती हैं। इसका मतलब ये है कि आपको आइस क्यूब का इस्तेमाल करना है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक टॉवल में 4 -5 आइस क्यूब रखें और होंठों पर पिंपल की जगह पर कुछ मिनट तक लगाएं। कम से कम 5 मिनट तक इस प्रक्रिया को दोहराएं। इस प्रक्रिया को आप दिन में कम से कम 3 बार ट्राई करें। इससे आपको बहुत जल्द ही पिंपल से छुटकारा मिल जाता है।
टूथपेस्ट का इस्तेमाल
टूथपेस्ट में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पिंपल से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके इस्तेमाल के लिए चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो कर सुखा लें। होंठों पर पिंपल वाले हिस्से पर टूथपेस्ट (टूथपेस्ट कर सकता है ये 5 अनोखे काम) लगाएं। 10-15 मिनट ता इसे लगाए रखें और फिर पाने से साफ कर लें। यह प्रक्रिया दिन में 2 बार दोहराएं। इससे जल्द ही होंठों के पिंपल से राहत मिल सकती है।
होंठों पर पिंपल ठीक करने के लिए ये आसान घरेलू उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं, लेकिन किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों