खूबसूरत दिखना हर महिला का सपना होता है। हर महिला बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह फ्लॉलेस त्वचा चाहती है। मगर, पॉल्यूशन और बदलते हार्मोन की वजह से ऐसा कई बार होता जब त्वचा पर मुंहासे निकल आते हैं। यह मुंहासे चेहरे की खूबसूरती तो कम करते ही हैं साथ ही इनके निशान काफी लंबे समय के लिए त्वचा पर ही ठहर जाते हैं। जाहिर है, अगर आपको बेदाग गोरापन चाहिए तो आपको अपनी त्वचा को एक्सट्रा केयर देनी होगी। वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो आपकी पिंपल्स के दाग हटाने में मदद कर सकते हैं। मगर, आप घर पर ही एक खास उबटन बनाकर भी इन दागों से छुटकारा पा सकती हैं।
यह उबटन आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के दाग को दूर करने के साथ ही चेहरे पर ग्लो भी ले आएगा। इतना ही नहीं इस उबटन को यूज करने से आपकी त्वचा का रंग भी निखर जाएगा। तो चलिए हम आपको आज घर पर इस खास उबटन को बनाने की आसानी विधि बताते हैं।
इससे जरूर पढ़ें: ज्यादा ऑयली है स्किन तो लगाएं मुलतानी मिट्टी से बना यह स्पेशल उबटन
इससे जरूर पढ़ें: आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन है बेस्ट, जानिए इसे बनाने का सही तरीका
इस उबटन का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले हाथ या कान के पीछे करें। वैसे तो इसमें कैमिकल्स का यूजन नहीं किया गया है मगर, कुछ लोगों को मसूर की दाल से एलर्जी होती है। इसलिए आपको पहले ही सतर्क रहना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव हैं तो आपको किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेकर इस उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए। 40 की उम्र में ऐश्वर्या राय की तरह दिखना चाहती हैं यंग तो जरूर लगाएं यह उबटन
होली का त्योहार आने वाला है और इस त्योहार के आने से पहले ही लोगों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। होली के त्योहार पर अबीर गुलाल, मठिाइयां और पकवान का इंतजाम तो सभी पहले से कर लेते हैं। मगर, होली खेलने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की सुरक्षा के इंतजाम भी कर लें। आज हम स्किन स्पेशिलिस्ट से जानेंगे कि होली के पर्व पर आपको अपनी स्किन की प्री-केयर कैसे करनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।