अक्सर आपको हाथ और पैरों पर इनग्रोन हेयर देखने को मिलते होंगे, जो बड़े काले धब्बे की तरह दिखाई देते हैं। यह देखने में ब्लैक हेड्स की तरह नजर आते हैं, जबकि यह इनग्रोन हेयर होते हैं। हाथ और पैर पर यह इनग्रोन हेयर देखने में अच्छे नहीं लगते। कई बार इसके लिए लोग वैक्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाते। इसके अलावा आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए वैक्स का सहारा बिल्कुल ना लें। इससे स्किन एलर्जी हो सकती है।
हालांकि, आप चाहें तो इन इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इनग्रोन हेयर को निकालने के लिए कई महिलाएं उसे प्लक करती हैं, जो एक गलत तरीका है। इनग्रोन हेयर को प्लक करने से आपको घाव भी हो सकते हैं। इनग्रोन हेयर पर काले-धब्बे डेड सेल की वजह से हो जाते हैं, जो बालों के निकलने से पहले वहां जम जाते हैं। वहीं आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट विजय बता रही हैं इसके लिए कुछ होममेड स्क्रब। विजय के अनुसार, कोशिश करें कि इन होममेड स्क्रब को अल्टरनेट डेज पर अप्लाई करें, ताकि कोई समस्या आने पर इसे तुरंत रोका जा सके। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल है, जिसे महिलाएं आम दिनों में अक्सर इस्तेमाल करती हैं।
कॉफी स्क्रब आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार बनाएं। बता दें कि कुछ लोग कॉफी स्क्रब में नारियल तेल और एलोवेरा जेल दोनों का इस्तेमाल कर इसे तैयार करते हैं। यह त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और इनग्रोन हेयर पर जमे डेड सेल से छुटकारा भी दिलाता है।
इसे भी पढ़ें:यंगर लुकिंग आईज के लिए इन प्रोडक्ट्स को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल
होममेड स्क्रब के लिए हम कच्चे चावल का इस्तेमाल करते हैं। यह इनग्रोन हेयर पर जमी गंदगी को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल से स्क्रब बना रही हैं तो इसमें दो इंग्रेडिएंट्स विटामिन ई और शहद मिक्स कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Anti Ageing: नेक फर्मिंग क्रीम घर पर बनाकर लगाएं और झुर्रियों से छुटकारा पाएं
ओट्स सेहत के लिए हेल्दी होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल स्क्रब के अलावा फेस पैक बनाने के लिए भी किया जाता है। इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए आप ओट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। यह पूरी तरह से नेचुरल हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के हैं, लेकिन इससे किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत इसे बंद कर दें। इसके अलावा कोशिश करें कि पहले एक बार पैच टेस्ट कर लें। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।