हाथ और पैरों की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं इनग्रोन हेयर? छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये स्क्रब

इनग्रोन हेयर आपके पैरों और हाथों की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं तो यहां बताए गए इन होममेड स्क्रब को अप्लाई कर सकती हैं।

ingrown hair on legs

अक्सर आपको हाथ और पैरों पर इनग्रोन हेयर देखने को मिलते होंगे, जो बड़े काले धब्बे की तरह दिखाई देते हैं। यह देखने में ब्लैक हेड्स की तरह नजर आते हैं, जबकि यह इनग्रोन हेयर होते हैं। हाथ और पैर पर यह इनग्रोन हेयर देखने में अच्छे नहीं लगते। कई बार इसके लिए लोग वैक्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाते। इसके अलावा आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए वैक्स का सहारा बिल्कुल ना लें। इससे स्किन एलर्जी हो सकती है।

हालांकि, आप चाहें तो इन इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इनग्रोन हेयर को निकालने के लिए कई महिलाएं उसे प्लक करती हैं, जो एक गलत तरीका है। इनग्रोन हेयर को प्लक करने से आपको घाव भी हो सकते हैं। इनग्रोन हेयर पर काले-धब्बे डेड सेल की वजह से हो जाते हैं, जो बालों के निकलने से पहले वहां जम जाते हैं। वहीं आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट विजय बता रही हैं इसके लिए कुछ होममेड स्क्रब। विजय के अनुसार, कोशिश करें कि इन होममेड स्क्रब को अल्टरनेट डेज पर अप्लाई करें, ताकि कोई समस्या आने पर इसे तुरंत रोका जा सके। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल है, जिसे महिलाएं आम दिनों में अक्सर इस्तेमाल करती हैं।

कॉफी स्क्रब

coffee scrub

कॉफी स्क्रब आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार बनाएं। बता दें कि कुछ लोग कॉफी स्क्रब में नारियल तेल और एलोवेरा जेल दोनों का इस्तेमाल कर इसे तैयार करते हैं। यह त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और इनग्रोन हेयर पर जमे डेड सेल से छुटकारा भी दिलाता है।

सामग्री

  • पिसी हुई चीनी- 1 चम्मच
  • कॉफी बीन्स- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल/ नारियल तेल- 1 चम्मच

विधि

  • अगर स्किन ऑयली है तो कॉफी स्क्रब बनाने के लिए नारियल तेल की जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
  • मिक्सर में कॉफी बीन्स को पीस लें। कोशिश करें कि कॉफी बीन्स दरदरा हो, अधिक पतला ना पीसें।
  • अब एक बाउल में इसे पिसी हुई चीनी के साथ मिक्स कर दें। इसमें नारियल तेल या फिर एलोवेरा जेल अपनी स्किन टाइप के अनुसार मिलाएं।
  • अब इनग्रोन हेयर पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसके बाद मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

चावल से बनाएं स्क्रब

scrub for feet

होममेड स्क्रब के लिए हम कच्चे चावल का इस्तेमाल करते हैं। यह इनग्रोन हेयर पर जमी गंदगी को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल से स्क्रब बना रही हैं तो इसमें दो इंग्रेडिएंट्स विटामिन ई और शहद मिक्स कर सकती हैं।

सामग्री

  • विटामिन ई- 1 कैप्सूल
  • शहद- 1 चम्मच
  • चावल पाउडर- 1 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले चावल पाउडर को एक बाउल में डाल दें और इसमें शहद मिक्स कर दें। आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस तरह से स्क्रब कर सकती हैं।
  • नॉर्मल, ऑयली या फिर ड्राई स्किन है तो तीनों इंग्रेडिएंट्स को एक साथ मिक्स कर स्क्रब तैयार कर लें। अब इससे हाथ और पैरों को स्क्रब करें।
  • स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। स्क्रब करने के बाद हाथ और पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें

ओट्स से बनाएं स्क्रब

oat scrub for ingrown hair

ओट्स सेहत के लिए हेल्दी होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल स्क्रब के अलावा फेस पैक बनाने के लिए भी किया जाता है। इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए आप ओट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Recommended Video

सामग्री

  • ओट्स- 2 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच
  • ब्राउन शुगर- 1 चम्मच

विधि

  • ओट्स से स्क्रब बनाने के लिए ओट्स और ब्राउन शुगर को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें। अब इसे एक बाउल में निकाल लें और उसमें दही मिक्स कर दें।
  • इस पेस्ट से हाथ और पैरों को स्क्रब करें, इससे इनग्रोन हेयर पर जमी गंदगी हट जाएगी। कोशिश करें कि यह स्क्रब नहाने से पहले करें।
  • ब्राउन शुगर की जगह आप चाहें तो हर्बल सॉल्ट का भी उपयोग कर सकती हैं।

इनग्रोन हेयर से छुटकारा पाने के लिए इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। यह पूरी तरह से नेचुरल हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के हैं, लेकिन इससे किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत इसे बंद कर दें। इसके अलावा कोशिश करें कि पहले एक बार पैच टेस्ट कर लें। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP