herzindagi
mask for glowing skin m

गोरी और बेदाग त्‍वचा पाने के लिए घर का बना पील-ऑफ मास्‍क ट्राई करें

अगर आप त्‍वचा पर इंस्टेंट ग्‍लो पाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए पील-ऑफ मास्‍क में से अपनी पसंद का मास्‍क जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2021-07-13, 16:11 IST

हर महिला चाहती है कि उसकी त्‍वचा हमेशा ग्‍लोइंग दिखाई दे। इसके लिए वह तरह-तरह के टिप्‍स अपनाती हैं और ऐसे उपायों की खोज में रहती हैं जिन्‍हें वह आसानी से घर पर ही बनाकर इस्‍तेमाल कर सकें। इसलिए हम समय-समय पर आपके लिए त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने वाले टिप्‍स लेकर आते हैं। आज हम आपको घर में पील-ऑफ फेस मास्‍क बनाने का तरीका बता रहे हैं।

पील-ऑफ फेस मास्क त्वचा को गहराई से साफ करने का सबसे आसान तरीकों में से एक है। साथ ही यह पोर्स को खोलता है, मृत त्वचा को हटाता है, ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता हैं और आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाता है। आप सही पील-ऑफ मास्क से भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकती हैं और अपनी त्वचा को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। हालांकि, बाजार में कई तरह के पील-ऑफ मास्क उपलब्ध हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह बहुत महंगे होते हैं और इन मास्क में केमिकल्‍स और अन्य सिंथेटिक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं हैं। आप घर पर नेचुरल चीजों की मदद से अपना पील-ऑफ मास्क बना सकती हैं। आइए इसे बनाने के तरीके और फायदों के बारे में जानें।

ड्राई त्वचा के लिए पील-ऑफ मास्क

homemade peel of mask

  • जिलेटिन या शहद- 1 बड़ा चम्मच
  • केला- 1/4
  • लेमन एसेंशियल ऑयल- 2 बूंदें

विधि

  • एक छोटे माइक्रोवेव ओवन-सेफ बाउल में जिलेटिन या शहद डालें और 10 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करें।
  • इसे अच्‍छी तरह से हिलाएं और ठंडा होने दें, जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न होने लगे।
  • फिर इसमें मसला हुआ केला और लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  • 10 से 15 तक इसे लगा रहने दें और फिर हटा लें।
  • पानी से त्वचा को धीरे से साफ करें।
  • आप चाहें, तो केले की जगह एवोकाडो का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ब्लैकहेड्स और पिंपल्‍स से छुटकारा पाने के लिए ये होममेड पील ऑफ फेस मास्‍क लगाएं

फायदे

पील-ऑफ मास्‍क में लैक्टिक एसिड का इस्‍तेमाल होता है। जहां तक केमिकल्‍स का संबंध है, लैक्टिक एसिड काफी हल्का होता है और यह आपकी त्वचा पर एक बड़ा बदलाव ला सकता है। यह एक ही समय में एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज दोनों करता है और आप पाएंगी कि यह जिद्दी, दाग-धब्बों और त्वचा की समस्याओं को दूर करने वाला है। केले में ऐसे कई विटामिन्‍स और पोषक तत्‍व जैसे कैरोटीन, विटामिन-ई, बी और सी आदि होते हैं, जो त्वचा को जवां और ग्‍लोइंग रखने में मदद करते हैं।

पील-ऑफ मास्क

peel off mask for glowing skin

सामग्री

  • जिलेटिन- 1 बड़ा चम्मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच
  • टी ट्री ऑयल- 2 बूंदें

विधि

  • एक छोटे माइक्रोवेव-सेफ बाउल में जिलेटिन डालें और 10 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करें।
  • जिलेटिन को हिलाएं और इसे तब तक ठंडा होने दें, जब तक कि यह गाढ़ा न होने लगे।
  • फिर शहद और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर, सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब अपने चेहरे को साफ करें और सारा मेकअप हटा दें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ देर चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ड्राई होने पर इसे हटा लें।

इसे जरूर पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं 'पील ऑफ मास्क'

फायदे

शहद एक प्राकृतिक एंटी-माइक्रोबियल है, जो मास्क को बरकरार रखता है। टी ट्री ऑयल रोमछिद्रों तक पहुंचने और मुंहासों को सुखाने वाला होता है। सावधान रहें कि बहुत अधिक उपयोग न करें, इससे आपकी त्वचा ड्राई हो जाएगी। आप इस मास्क को अतिरिक्त शक्तिशाली बनाने के लिए लगाने से पहले चेहरे को हल्‍की स्‍टीम भी दे सकती हैं।

इनमें से अपनी पसंद का पील-ऑफ फेस मास्‍क लगाकर आप अपनी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। हालांकि, यह मास्‍क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।