जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए पील ऑफ मास्‍क घर में बनाएं

ब्‍लैकहेड्स से परेशान हैं, तो घर में आसानी से पील ऑफ मास्‍क बनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं। आइए इसे बनाने के तरीके के बारे में जानें। 

blackheads problem MAIN

हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा ग्‍लोइंग दिखें, लेकिन बिजी रहने के कारण महिलाओं को त्‍वचा की देखभाल का समय नहीं मिल पाता है। त्‍वचा की ठीक तरीके से सफाई नहीं होने से और ऑयल, बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स के चलते स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इस वजह से चेहरे और नाक पर ब्‍लैकहेड्स दिखाई देने लगते हैं। हालांकि ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या ऑयली स्किन वालों में सबसे ज्‍यादा दिखाई देती है, लेकिन यह समस्‍या किसी को भी हो सकती है। इससे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है। ब्‍लैकहेड्स को दूर करने के लिए महिलाएं पार्लर में फेशियल या क्लीजिंग कराती हैं, और बाजार में मिलने वाले प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल भी करती हैं। लेकिन यह महंगा होने के साथ केमिकल की मौजूदगी के कारण हर महिला इसका इस्‍तेमाल नहीं करना चाहती है। ऐसे में कई बार घर में ब्लैकहेड्स निकालने के चक्कर में महिलाएं अपनी नाक को चोटिल कर लेती हैं। बेहतर होगा कि महिलाएं इसके लिए ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप का इस्तेमाल करें। ये स्ट्रिप आप घर पर नेचुरल चीजों की मदद से आसानी से बना सकती हैं। इसके इस्‍तेमाल से आपके पैसों की बचत होती है, साथ ही यह पूरी तरह से नेचुरल होता है, और इससे आपकी त्‍वचा ग्‍लोइंग दिखाई देती है। आइए ब्लैकहेड्स आसानी से गायब करने वाले पील ऑफ मास्‍क को घर में बनाने के तरीके के बारे में जानें।

इसे जरूर पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा

blackheads problem INSIDE

पील ऑफ मास्‍क बनाने की सामग्री

  • जिलेटिन- 1 चम्‍मच
  • दूध- 2-3 बड़ा चम्मच

पील ऑफ मास्‍क घर में बनाने और लगाने का तरीका

blackheads problem INSIDE

  • मास्क बनाने के लिए, सबसे पहले एक साफ और ड्राई बाउल लेकर उसमें जिलेटिन मिलाएं।
  • फिर इसमें दूध को मिलाकर, अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें।
  • इसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, ताकि जिलेटिन घुल जाएं।
  • यह सुनिश्चित करें कि जिलेटिन गर्म होने के बाद दूध के साथ अच्छी तरह से मिक्‍स हो जाए।
  • अब, पेस्‍ट को 30 सेकंड तक माइक्रोवेव करें या जब तक पेस्‍ट क्रीमी न हो जाए।
  • अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है, तो आप डबल बॉयलर में हिलाते हुए गर्म कर सकती हैं। या आप चाहे तो सीधे जिलेटिन में गर्म दूध डाल दें, ताकि आपको इसे बाद में गर्म करना ही न पड़े।
  • अब पेस्‍ट को हल्‍का गर्म चेहरे पर लगाना होगा। लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि इसे आपको अपनी आईब्रोज और हेयर लाइन के पास नहीं लगाना है, क्‍योंकि इसे हटाना आपके लिए पेनफुल हो सकता है।
  • मास्क लगाने के लिए ब्रश या पॉप्सिकल स्टिक का इस्तेमाल करें। मास्क को लगभग 30 मिनट तक लगाकर सूखने दें और इसे ऊपर की दिशा में धीरे-धीरे निकाल लें।
  • अंत में, चेहरे पर बचे हुए पील ऑफ मास्‍क को धो लें, त्‍वचा को ड्राई करें और सूदिंग टोनर और मॉश्चराइजर लगा लें।

दूध और जिलेटिन ही क्‍यों?

blackheads problem INSIDE

दूध आपके पोर्स को साफ करके त्वचा को साफ रखने में मदद करता है। लैक्टिक एसिड से भरपूर दूध त्वचा की नेचुरल नमी बरकरार रखता है और त्वचा को पोषण देता है। त्वचा के लिए दूध का रेगुलर इस्‍तेमाल करने से वह ग्‍लोइंग और शाइनी बनती है। साथ ही इससे स्किन पर जमा गंदगी साफ हो जाती है। त्वचा के पोर्स खुलने से स्किन आसानी से सांस ले पाती है, जिससे त्वचा पर कील-मुंहासों की समस्‍या नहीं होती है।

आपको लग रहा होगा कि जिलेटिन क्‍या है? तो हम आपको बता दें, जिलेटिन पका हुआ कोलेजन है, जो जानवर से प्राप्त होता है। इसका इस्‍तेमाल अक्सर जैली और टेस्‍टी गम कैंडी में किया जाता है। लेकिन यह त्‍वचा के लिए भी अच्‍छा होता है। यह शरीर में कोलेजन उत्पादन में सुधार करता है। कोलेजन एक पावरफुल स्किन इलास्टिसिटी बूस्टर है जो स्किन सेल्स को फिर से पैदा करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: ये घरेलू नुस्खे ही नहीं बल्कि इस काली गोली से भी रातभर में दूर हो जाएंगे ब्लैकहेड्स

जिलेटिन और दूध से बनी पील ऑफ स्ट्रिप्स, ब्लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स के साथ ही चेहरे के बाल को भी हटाती है। इसे लगाने से आपकी त्‍वचा स्‍मूथ और सॉफ्ट बनती है। इसके अलावा यह डेड स्किन की लेयर को हटाती है, जिससे चेहरे की रंगत निखरती है और त्‍वचा का टोन सही होता है।

हालांकि यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है। लेकिन इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है। कुछ भी महसूस होने पर इसका इस्‍तेमाल न करें।

अगर आप भी चेहरे के और खासतौर पर नाक के ब्‍लैकहेड्स से परेशान हैं, तोइस पील ऑफ स्ट्रिप्‍स को घर में आसानी से बनाकर अपनी समस्‍या से निजात पा सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। अगर आपकी भी ब्‍यूटी से जुड़ी कोई समस्‍या है, जिससे निजात पाने के लिए आप आसान उपाय चाहती हैं, तो फेसबुक पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP