हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा ग्लोइंग दिखें, लेकिन बिजी रहने के कारण महिलाओं को त्वचा की देखभाल का समय नहीं मिल पाता है। त्वचा की ठीक तरीके से सफाई नहीं होने से और ऑयल, बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स के चलते स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इस वजह से चेहरे और नाक पर ब्लैकहेड्स दिखाई देने लगते हैं। हालांकि ब्लैकहेड्स की समस्या ऑयली स्किन वालों में सबसे ज्यादा दिखाई देती है, लेकिन यह समस्या किसी को भी हो सकती है। इससे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है। ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए महिलाएं पार्लर में फेशियल या क्लीजिंग कराती हैं, और बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन यह महंगा होने के साथ केमिकल की मौजूदगी के कारण हर महिला इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहती है। ऐसे में कई बार घर में ब्लैकहेड्स निकालने के चक्कर में महिलाएं अपनी नाक को चोटिल कर लेती हैं। बेहतर होगा कि महिलाएं इसके लिए ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप का इस्तेमाल करें। ये स्ट्रिप आप घर पर नेचुरल चीजों की मदद से आसानी से बना सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपके पैसों की बचत होती है, साथ ही यह पूरी तरह से नेचुरल होता है, और इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग दिखाई देती है। आइए ब्लैकहेड्स आसानी से गायब करने वाले पील ऑफ मास्क को घर में बनाने के तरीके के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा
दूध आपके पोर्स को साफ करके त्वचा को साफ रखने में मदद करता है। लैक्टिक एसिड से भरपूर दूध त्वचा की नेचुरल नमी बरकरार रखता है और त्वचा को पोषण देता है। त्वचा के लिए दूध का रेगुलर इस्तेमाल करने से वह ग्लोइंग और शाइनी बनती है। साथ ही इससे स्किन पर जमा गंदगी साफ हो जाती है। त्वचा के पोर्स खुलने से स्किन आसानी से सांस ले पाती है, जिससे त्वचा पर कील-मुंहासों की समस्या नहीं होती है।
आपको लग रहा होगा कि जिलेटिन क्या है? तो हम आपको बता दें, जिलेटिन पका हुआ कोलेजन है, जो जानवर से प्राप्त होता है। इसका इस्तेमाल अक्सर जैली और टेस्टी गम कैंडी में किया जाता है। लेकिन यह त्वचा के लिए भी अच्छा होता है। यह शरीर में कोलेजन उत्पादन में सुधार करता है। कोलेजन एक पावरफुल स्किन इलास्टिसिटी बूस्टर है जो स्किन सेल्स को फिर से पैदा करने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें: ये घरेलू नुस्खे ही नहीं बल्कि इस काली गोली से भी रातभर में दूर हो जाएंगे ब्लैकहेड्स
जिलेटिन और दूध से बनी पील ऑफ स्ट्रिप्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के साथ ही चेहरे के बाल को भी हटाती है। इसे लगाने से आपकी त्वचा स्मूथ और सॉफ्ट बनती है। इसके अलावा यह डेड स्किन की लेयर को हटाती है, जिससे चेहरे की रंगत निखरती है और त्वचा का टोन सही होता है।
हालांकि यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, क्योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है। कुछ भी महसूस होने पर इसका इस्तेमाल न करें।
अगर आप भी चेहरे के और खासतौर पर नाक के ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो इस पील ऑफ स्ट्रिप्स को घर में आसानी से बनाकर अपनी समस्या से निजात पा सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। अगर आपकी भी ब्यूटी से जुड़ी कोई समस्या है, जिससे निजात पाने के लिए आप आसान उपाय चाहती हैं, तो फेसबुक पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।