सफेद बालों की समस्या से आज के समय में बच्चों से लेकर बड़े हर किसी को हो रही है। एक्सपर्ट कम उम्र में बाल पकने को लेकर कई सारे कारण बताते हैं। ज्यादातर कम उम्र में बाल पकने को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि केमिकल वाले प्रोडक्ट का ज्यादा उपयोग, लाइफस्टाइल में बदलाव, खानपान में बदलाव और प्रदूषण समेत और भी कई चीजों को सफेद बालों के लिए जिम्मेदार बताया है। बड़े लोग सफेद बालों में मेहंदी या डाई कलर और क्रीम लगाकर काम चला लेते हैं, लेकिन कम उम्र के बच्चों में हम ऐसे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट नहीं लगा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके सफेद बालों की सफेद होने की समस्या के लिए बढ़िया सॉल्यूशन लेकर आए हैं। इस हेयर स्प्रे को आप घर पर पड़ी बेकार छिलके की मदद से बनाकर अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह बालों को काला करेगी साथ ही बालों से जुड़ी दूसरी समस्या जैसे बालों का रूखापन, झड़ना और बेजान होने को भी कम कर सकती है। बहुत से लोगों को इस स्प्रे के बारे में नहीं पता है तो चलिए फटाफट बनाते हैं इस हेयर स्प्रे को।
बालों के लिए काला पानी बनाने के लिए सामग्री
- अनार का छिलका
- नींबू का छिलका
- अखरोट का छिलका
- 3 कप पानी
कैसे बनाएं बालों के लिए काला पानी स्प्रे
- काला पानी स्प्रे बनाने के लिए गैस में एक लोहे की कड़ाही रखें।
- अब उसमें 3 कप पानी को डालकर गर्म होने दें।
- पानी गर्म हो जाए तो अनार, नींबू और अखरोट के छिलके को डालकर 10-15 मिनट के लिए उबलने दें।
- पानी उबलने के बाद आप देख पाएंगे कि साफ पानी काला हो गया है।
- अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
बच्चों के बालों में इस तरह से करें इस्तेमाल
आजकल के बहुत से बच्चों के भी बाल सफेद हो रहे हैं, ऐसे में इस काला पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बॉटल में भरें। अब बालों में इसे अच्छे से स्प्रे करें और एक-दो घंटे के लिए छोड़ दें। इस स्प्रे को लगाने से पहले शैंपू करें न की बाल धोते वक्त। बेहतर असर के लिए दूसरे दिन शैंपू करें और तेल लगे बालों में इसका उपयोग न करें।
बड़ों के बालों में इस तरह करें इस्तेमाल
- बड़ों के बालों में साधारण स्प्रे करने के बजाए कड़ाही में रखे काला पानी में मेहंदी पाउडर, चाय पत्ती और कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद कड़ाही में पेस्ट को लगाकर 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें।
- बाद में इसे बालों की जड़ और पूरे बालों में लगाकर एक दो घंटे के लिए छोड़ दें ।
- इस मेहंदी को लगाने से पहले बाल धो लें, तेल लगे हुए बाल में यह उतना असर नहीं करता है।
- इसके अलावा इसे लगाकर धोने के बाद भी शैंपू से बाल न धोएं।
- साफ पानी से धोने के बाद बालों को धूप में सुखाएं और तेल लगाकर मसाज करें और दूसरे दिन शैंपू से बाल धो लें।
- एक या दो हफ्तों में ही असर नहीं होगा इसलिए इसे कुछ महीनों तक हर हफ्ते खाली समय में लगाते रहें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों