मानसून में बालों की खूबसूरती रखनी है बरकरार, तो जरूर ट्राई करें ये होममेड हेयर पैक्स

अगर आप मानसून में बालों की देखभाल ठीक तरीके से करना चाहती हैं, तो यहां बताए गए होम मेड हेयर पैक्स ट्राई करें और बालों की खूबसूरती बढ़ाएं। 

monsoon hair care main

मॉनसून यानी कि बारिश का मौसम कुछ उमंग भरा तो होता ही है, बारिश में भीगने का मज़ा भी कुछ अलग ही होता है। धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ मॉनसून की फुहारों का मज़ा ही कुछ और है। लेकिन जब मॉनसून में बालों की देखभाल की बात आती है, तो ये थोड़ी ज्यादा जरूरी है। ठीक से बालों की देखभाल न करने पर बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और दोमुंहे होकर अपनी खूबसूरती खो देते हैं।

मानसून में भले ही हम सभी को बारिश में भीगना अच्छा लगता है, लेकिन बारिश बालों को भारी नुकसान भी पहुंचा सकती है। विभिन्न पर्यावरणीय परिवर्तन और घुले हुए प्रदूषक बारिश के पानी को अम्लीय बना सकते हैं और इसे बालों और स्कैल्प के लिए बेहद हानिकारक बना सकते हैं। नतीजतन बाल रूखे, घुंघराले और दोमुंहे हो सकते हैं और बालों की कई समस्याओं जैसे रूसी, खुजली और बालों के झड़ने को भी आमंत्रित कर सकते हैं। मानसून में बालों की ऐसी किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए उनकी उचित देखभाल जरूरी है। बालों को कुछ होममेड हेयर मास्क से खूबसूरत बनाया जा सकता है। आइए जानें कैसे DIY हेयर मास्क से बालों को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

केला और दही का हेयर पैक

hair mask banana

सूखे, बेजान बालों में नमी डालकर उन्हें फिर से जीवित करने के लिए केला बेहद फायदेमंद होता है। दही मिलाने से आपके बाल चमकदार और स्वस्थ बनते हैं जबकि नारियल का तेल आपके बालों को जड़ों से पोषण देता है। इसलिए ये हेयर मास्क बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ केला-1
  • दही-1-2 टेबल स्पून
  • नारियल का तेल-1 बड़ा चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर टुकड़ों में काटें और इसका पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार पेस्ट में दही और नारियल का तेल मिलाएं
  • सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करके हेयर पैक तैयार करें।

इस्तेमाल का तरीका

how to apply hair mask

  • बालों को अच्छी तरह से सुलझाएं और बराबर भागों में बांट लें।
  • पूरे बालों में हेयर पैक अच्छी तरह से अप्लाई करें और बालों को शॉवर कैप से ढकें।
  • हेयर पैक बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाए रखें।
  • 30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से माइल्ड शैम्पू से धोएं।
  • बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
  • मानसून में इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।
  • बालों की चमक बरकरार रहेगी और हेयर फॉल कम होगा।

मेथी और नींबू के रस का हेयर पैक

methi lemon hair mask

मेथी पाउडर सूखे बालों को मॉइश्चराइज करने और दोमुंहे बालों का इलाज करने के लिए अद्भुत काम करता है। जबकि नींबू का रस बालों के विकास को उत्तेजित करता है और रूसी का इलाज करने का एक प्राकृतिक तरीका है। वहीं शहद बालों के रोम को जड़ों से मजबूत करता है।

आवश्यक सामग्री

  • मेथी पाउडर-50 ग्राम
  • शहद-1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस-1 बड़ा चम्मच

बनाने का तरीका

  • यदि आपके पास मेथी पाउडर नहीं है तो सबसे पहले मेथी को पीसकर पाउडर तैयार करें।
  • मेथी पाउडर में नींबू का रस और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • हेयर पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

hair mask apply

  • बालों की स्कैल्प और टिप्स तक हेयर पैक अच्छी तरह से लगाएं।
  • बालों को शॉवर कैप से ढकें जिससे ये बालों में काम कर सके।
  • हेयर पैक 30 मिनट तक बालों में लगाए रखें।
  • 30 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल मानसून में हफ्ते में कम से कम दो बार करें।
  • ये मास्क बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ बालों में चमक बढ़ाता है।

ये सभी हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लेकिन बालों से सम्बंधित कोई समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP