बढ़ती उम्र, तनाव, गलत लाइफस्टाइल और स्किन केयर की कमी से माथे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं। यह ना सिर्फ आपकी त्वचा को उम्रदराज दिखाती हैं, बल्कि चेहरे की नेचुरल चमक भी कम कर देती हैं। अगर आप पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट या केमिकल प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं, तो प्राकृतिक फेस मास्क से बेहतर कोई उपाय नहीं।
आज हम आपको दो ऐसी जादुई चीजों से बना होममेड एंटी-एजिंग मास्क बताएंगे, जो आपकी स्किन को टाइट करने के साथ-साथ झुर्रियों को कम करेंगे और डल स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे। ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं टमाटर और अंडे की सफेदी जो कोलेजन बूस्ट करते हैं, जिससे आपकी त्वचा जवां और फ्रेश नजर आती है। तो आइए जानते हैं कि इनसे बनने वाला मास्क कैसे काम करता है!
टमाटर: यह एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सुपरफूड है, जिसमें लाइकोपीन, विटामिन C और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। टमाटर त्वचा को टाइट करने, झुर्रियों को कम करने और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है।
अंडे की सफेदी: यह प्रोटीन और कोलेजन से भरपूर होती है, जो स्किन को लिफ्ट करने, पोषण देने और टाइट बनाने में मदद करती है। अंडे की सफेदी चेहरे के पोर्स को छोटा करती है और एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर त्वचा को जवां बनाए रखती है।
टमाटर और अंडे की सफेदी को मिलाकर बनाए गए होममेड फेस मास्क न केवल त्वचा को टाइट करते हैं, बल्कि उसे ग्लोइंग और हेल्दी भी बनाते हैं। आइए जानते हैं 4 असरदार फेस मास्क, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Homemade Anti-Aging Face Mask: बूढ़ा दिख रहा चेहरा दिखने लगेगा जवां, बस इन 4 चीजों को मिलाकर बनाएं एंटी-एजिंग फेस मास्क
यह मास्क त्वचा को टाइट करता है और झुर्रियां कम करता है। खुले पोर्स को छोटा करता है और स्किन का टेक्सचर सुधारता है।
शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और मॉइश्चराइज करता है। यह मास्क त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
बेसन स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है। यह मास्क चेहरे को डीप क्लीन करता है और स्किन टाइट करता है।
इसे भी पढ़ें: Anti Aging Face Packs: चेहरे की लटकती हुई ढीली त्वचा में कसाव लाएंगे ये फेस पैक्स
एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी प्रदान करता है। यह मास्क त्वचा को जवां और रिफ्रेश करता है।
अगर आप माथे की झुर्रियों और ढीली त्वचा से परेशान हैं, तो ये होममेड फेस मास्क जरूर ट्राई करें। ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स स्किन को टाइट, ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।