हर महिला खूबसूरत त्वचा चाहती हैं, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ, प्रदूषण, खान-पान में लापरवाही, तनाव और घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारियां को निभाने के चक्कर में महिलाएं अपनी त्वचा की अच्छे से केयर नहीं कर पाती हैं। इससे उन्हें त्वचा संबंधी कई समस्याएं जैसे त्वचा जरूरत से ज्यादा ऑयली या ड्राई होना, कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, झाइयों, ब्लैक हेड्स का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं में से एक और सबसे गंभीर समस्या चेहरे पर झाइयां और काले धब्बों की हैं। हालांकि ये समस्या हानिकारक नहीं हैं, लेकिन इससे त्वचा पर बड़े या छोटे काले धब्बे दिखाई देने लगते हैं, जिससे महिलाओं की खूबसूरती कम होने लगती हैं। इसलिए इससे बचने के लिए महिलाएं कई तरह के उपायों की तलाश में रहती हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं इसे छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन मेकअप से इसे छुपाना झाइयों का परमानेंट इलाज नहीं है, क्योंकि चेहरे को धोने के बाद समस्या फिर से दिखाई देने लगती हैं।
जब चेहरे में दाग और धब्बे और झाइयां पड़ जातीं हैं, तब चेहरे से महिला अधिक उम्र की लगने लगती है और उसकी सुंदरता भी कम हो जाती है। अगर आप भी झाइयों और काले धब्बों से परेशान हैं और इसे दूर करने के उपायों की खोज कर रही हैं तो आज हम आपके लिए एक होममेड नाइट सीरम लेकर आए हैं जिसे लगाने से चेहरे के सारे दाग धब्बे और झाइयों से छुटकारा पाकर आप फूलों जैसा निखार हुआ चेहरा पा सकती हैं। आइए इस होममेड सीरम को बनाने और लगाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानें।
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे की झाइयों का रामबाण इलाज है एलोवेरा, एक्सपर्ट से जानें कैसे
नाइट सीरम के लिए सामग्री
- एलोवेरा जैल- 3 बड़े चम्मच
- हल्दी आवश्यक तेल- 7-8 बूंदें
- जोजोबा तेल- 1 चम्मच
नाइट सीरम बनाने और लगाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में शुद्ध और कार्बनिक एलोवेरा जैल लें।
- लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि फिर इस नुस्खा में फ्रेश एलोवेरा काम नहीं करता है।
- हल्दी आवश्यक तेल और जोजोबा तेल को मिलाएं और मिश्रण तब तक हिलाएं जब तक वह अच्छे मिक्स नहीं हो जाता है।
- आपका नाइट सीरम तैयार हैं इसे पंप वाली बोतल में भरकर रख लें। और सोने से पहले चेहरे की त्वचा पर इससे हल्की-हल्की मसाज करें।

एलोवेरा, हल्दी और जोजोबा तेल ही क्यों?
एलोवेरा जैल- एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और पौष्टिक गुण होते हैं। साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल भी होते है जो त्वचा को साफ और मॉइश्चराइज रखने में हेल्प करते है। इस नाइट सीरम में एलोजैल एक बेहतरीन बेस बनाता है।
हल्दी- एलोवेरा की तरह हल्दी भी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है। हल्दी में अद्भुत त्वचा उपचार, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। यह त्वचा पर होनी वाली झाइयों और काले धब्बों को हल्का करने में हेल्प करती है। हल्दी पोर्स को साफ करती है और त्वचा को शुद्ध करती है।
जोजोबा तेल- जोजोबा तेल अपने एंटी-एक्ने और त्वचा को साफ करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। रोमकूपों को बंद करता है, इसे साफ करता है और मुंहासों, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को रोकता है।
इसे जरूर पढ़ें:गुड़ से चेहरे पर आएगा ऐसा निखार कि बिना मेकअप भी आप लगेंगी खूबसूरत
यानि यह नाइट सीरम चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने के साथ-साथ मुंहासों, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को भी रोकता है। अगर आप भी त्वचा से जुड़ी इन सभी समस्याओं को दूर करना चाहती हैं तो अपने चेहरे पर इस सीरम को लगाएं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हम आपको यहीं कहेंगे हालांकि यह सीरम पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना हैं इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नही हैं। लेकिन हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है। इसलिए इस सीरम को इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। और अगर यह आपकी स्किन पर सूट नहीं कर रहा हैं तो इसका इस्तेमाल फौरन बंद कर दें।
Image Credit: Yandex.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों