Facial Hair Removal Tips: सभी के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल होते हैं। जिन्हें हम रोएं भी कहते हैं। लेकिन कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके चेहरे पर सबसे ज्यादा बाल नजर आते हैं। ऐसे में वो कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा समय तक फायदा नहीं होता है। अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल ज्यादा नजर आ रहे हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। इससे आसानी से आपके अनचाहे बाल रिमूव हो जाएंगे।
अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल ज्यादा नजर आ रहे हैं तो ऐसे में आप लैवेंडर और टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल जल्दी निकल जाते हैं और इससे स्किन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
टिप्स: इसे आप हफ्ते में 1 बार ट्राई करें। इससे बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर तेजी से बढ़ रहे हैं बाल, जान लें ये 5 कारण और यूं पाएं छुटकारा
कई बार ऐसा होता है कि अनचाहे बालों की वजह से हमारा चेहरा अजीब लगने लगता है। ऐसे में आपको जरूरत है इस घरेलू नुस्खे (निखरी त्वचा के लिए घरेलू उपाय) की जिसमें आप पपीता और हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं और बालों को आने से रोक सकती हैं।
अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल नजर आते हैं तो इसके लिए इन नुस्खों (स्किन केयर टिप्स) को ट्राई कर सकती हैं। इससे आसानी से बाल साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।