Facial Hair Removal Tips: सभी के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल होते हैं। जिन्हें हम रोएं भी कहते हैं। लेकिन कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके चेहरे पर सबसे ज्यादा बाल नजर आते हैं। ऐसे में वो कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा समय तक फायदा नहीं होता है। अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल ज्यादा नजर आ रहे हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। इससे आसानी से आपके अनचाहे बाल रिमूव हो जाएंगे।
लैवेंडर और टी-ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल (How To Get Rid Of Facial Hair At Home)
अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल ज्यादा नजर आ रहे हैं तो ऐसे में आप लैवेंडर और टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल जल्दी निकल जाते हैं और इससे स्किन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
- इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में लैवेंडर ऑयल लें।
- अब इसमें टी-ट्री ऑयल को मिक्स करें।
- फिर इसे अनचाहे बालों पर लगाएं और पूरी रात चेहरे पर लगा रहने दें।
- अगली सुबह उठकर अपने चेहरे को साफ कर लें।
- इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल कम हो जाएंगे।
टिप्स: इसे आप हफ्ते में 1 बार ट्राई करें। इससे बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर तेजी से बढ़ रहे हैं बाल, जान लें ये 5 कारण और यूं पाएं छुटकारा
पपीता और हल्दी का करें इस्तेमाल (How To Remove Facial Hair Naturally)
कई बार ऐसा होता है कि अनचाहे बालों की वजह से हमारा चेहरा अजीब लगने लगता है। ऐसे में आपको जरूरत है इस घरेलू नुस्खे (निखरी त्वचा के लिए घरेलू उपाय) की जिसमें आप पपीता और हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं और बालों को आने से रोक सकती हैं।
- इसके लिए कच्चे पपीते को छिलना होगा।
- फिर इसे उबालकर इसका पेस्ट बनाना है।
- अब इसमें 1-2 चुटकी हल्दी एड करनी है।
- इसके बाद इस मिश्रण को मिक्स करके चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों पर लगाना है।
- अब इसे 15-20 मिनट के लिए लगे रहने देना है।
- फिर पानी से जाकर फेस को साफ कर लेना है।
- इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल साफ हो जाएंगे।
अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल नजर आते हैं तो इसके लिए इन नुस्खों (स्किन केयर टिप्स) को ट्राई कर सकती हैं। इससे आसानी से बाल साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों