चिपचिपी त्वचा को साफ करने में मदद कर सकता है कॉर्नस्टार्च, इन उपायों से पा सकेंगी निखरी त्वचा

उमस और गर्मी के कारण अगर आपकी त्वचा भी चिपचिपी हो रही है, तो हम आपके लिए शानदार ट्रिक्स लाए हैं। आप कॉर्नस्टार्च के साथ अन्य कई घरेलू रेमेडीज से इस समस्या का हल पा सकते हैं। 

 
remedies to prevent monsoon stickiness

मानसून का मजा एक तरफ है और इससे होने वाली स्किन समस्या एक तरफ हैं। मानसून के मौसम में नमी होती है और इन दिनों ऐसा लगता है जैसे त्वचा पर चिपचिपापन है। बार-बार पसीना आने की वजह से त्वचा पर एक्ने भी इस दौरान सबसे ज्यादा होते हैं।

अगर आप भी बरसात में होने वाली चिपचिपी त्वचा से राहत पाना चाहती हैं, तो आपको अपने चेहरे को दिन में दो बार जेंटल फेस वॉश से धोना चाहिए। ध्यान रखें कि अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही फेस वॉश चुनना चाहिए। अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे वाली है, तो एंटी-एक्ने फेस वॉश का इस्तेमाल करें, अगर आपकी त्वचा रूखी है तो नमी वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

वहीं, कुछ ऐसे शानदान घरेलू नुस्खे भी हैं, जो आपकी इस समस्या को दूर करने में सफल हो सकते हैं। आइए आपको बताएं कि आप कैसे चिपचिपी त्वचा से राहत पा सकती हैं।

1. कॉर्नस्टार्च लगाएं

apply cornstarch

यह त्वचा से अतिरिक्त नमी को सोखने में मदद करता है और चिपचिपाहट कम करता है। यह टैल्कम पाउडर की तुलना में एक प्राकृतिक और सौम्य विकल्प है। कुछ लोगों को टैल्कम पाउडर से इरिटेशन हो सकती है, इसलिए कॉर्नस्टार्च की मदद ली जा सकती है।

क्या करें-

अपनी त्वचा को सौम्य क्लींजर से साफ करें थपथपाकर सुखाएं। अपने हाथों में कॉर्नस्टार्च की थोड़ी मात्रा लें। अपनी त्वचा पर चेहरे, गर्दन, बाजू और उन क्षेत्रों पर कॉर्नस्टार्च को धीरे से थपथपाएं जो चिपचिपे हो जाते हैं। कुछ सेकंड्स रुकने के बाद अतिरिक्त पाउडर को टिश्यू की मदद से साफ कर लें।अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा दिनभर में फिर से चिपचिपी हो रही है, तो आप फिर इस ट्रिक को आजमा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में चिपचिपी और ऑयली स्किन से राहत पाने के आसान घरेलू उपाय

2. ठंडे पानी से नहाएं

इन दिनों गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए। ठंडे पानी से नहाने से आपके शरीर का तापमान कम होता है और पसीने का उत्पादन अस्थायी रूप से कम हो सकत है। यह चिपचिपेपन को कम करने में बहुत मदद कर सकता है और आपकी त्वचा को रिफ्रेश कर सकता है।

क्या करें-

कोशिश करें दिन में दो बार ठंडे पानी से नहाएं। नहाते वक्त ऐसे बॉडी वॉश का इस्तेमाल करने से बचें, जिन्हें शरीर से निकालना आपके लिए मुश्किल हो। सौम्य क्लींजर या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें। नहाने के बाद, तौलिये से शरीर को रगड़ें नहीं, बल्कि थपथपाकर ही सुखाएं।

3. नीम और तुलसी का उपयोग करें

neem and tulsi for oily skin

नीम और तुलसी में जीवाणुरोधी और ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो त्वचा को तरोताजा रखने में मदद सकते हैं। तुलसी और नीम चिपचिपाहट को कम करने के लिए भी बढ़िया विकल्प हैं। यह शरीर में बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं, जिससे पसीना होने के बाद बदबू भी उत्पन्न नहीं होती।

क्या करें-

नीम और तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें, इसे ठंडा होने दें। पानी को छानकर इससे आप चेहरा धो सकते हैं। इसे नहाने के पानी में भी मिला सकते हैं। नीम का पानी स्किन इंफेक्शन को ठीक करने में भी मदद कर सकता है। इससे एक्ने ब्रेकआउट्स भी कम हो सकते हैं।

4. मुल्तानी मिट्टी पैक लगाएं

मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल और पसीने को सोख लेती है, जिससे त्वचा में चिपचिपी शाइन नहीं रहती है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह विकल्प बहुत बढ़िया है। त्वचा में निखार के साथ-साथ आप चिपचिपेपन से भी राहत पा सकती हैं।

क्या करें-

मुल्तानी मिट्टी में आधा छोटा चम्मच चंदन का पाउडर डालें। इसमें फिर गुलाब जल डालकर पैक बनाएं। इसे अपने चेहरे और शरीर पर समान रूप से लगाएं और सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे और शरीर को धोकर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें: चिपचिपे मौसम में इस तरह से फॉलो करें स्किन केयर रूटीन

5. बेकिंग सोडा का मास्क लगाएं

baking soda benefits for skin

अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को अब्सॉर्ब करके, बेकिंग सोडा त्वचा पर चिपचिपाहट को कम करने में मदद कर सकता है। इसमें हल्के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करने में मदद कर सकते हैं। आप इसे स्क्रब या मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या करें-

2 चम्मच बेकिंग सोडा को पर्याप्त पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को नम त्वचा पर लगभग 1-2 मिनट तक गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। गुनगुने पानी से चेहरा धोकर सुखाएं और मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

इसके अलावा, 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को शहद या दही के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। मास्क को साफ, नम त्वचा पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। गुनगुने पानी से धो लें और हमेशा की तरह मॉइश्चराइज करें।

इसके साथ ही अपने शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखना भी जरूरी है। अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करने से बचें, जो अतिरिक्त पसीना आने के कारण बन सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP