पलके हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं और ये ही वजह है कि महिलाएं इनका खास ख्याल रखती हैं। लेकिन, पलकों का साइज सही नहीं होने की वजह से हमें कई बार फेक पलके यानि, कि आईलैशेस लगाने की जरूरत पड़ती है। ताकि आप सुंदर नजर आए। वहीं अगर आप चाहती हैं कि आप पलकों की ग्रोथ अच्छी हो ताकि आपको आईलैशेस की जरूरत न पड़े तो, आप इस आर्टिकल में बताए गए चीजों को इनपर अप्लाई कर सकती हैं। अगर आप इन चीजों को पलकों पर अप्लाई करती हैं तो आप पलकों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है।
नारियल तेल
नारियल तेल जहां बालों के लिए फायदेमंद है तो वहीं त्वचा के लिए भी तेल बेहद ही फायदेमंद है। नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है साथ ही, इसमें फाइबर, कैल्शियम समेत कई गुण होते हैं और ये सभी गुण बाल, त्वचा साथ ही पलकों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है। वही अगर आप नारियल तेल को पलकों पर अप्लाई करती हैं तो इनकी ग्रोथ बढ़ेगी साथ ही, ये घने काले और सुंदर भी नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें-ग्लोइंग स्किन के लिए ये एलोवेरा जेल करें ट्राई कुछ ही दिनों में गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा
इस तरह करें इस्तेमाल
- सबसे पहले चेहरे को धो लें।
- एक कटोरी में नारियल तेल लें
- इसके रुई की मदद से पलकों पर अप्लाई करें।
- इस उपाय को रोजाना हफ्ते में 2 से 3 दिन रात के समय करें
एलोवेरा जेल
पलकों को घना, मोटा आर काला बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा में कई सारे गुण होते हैं। इसी के साथ इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स पलकों की ग्रोथ बढ़ाने में सक्षम हैं साथ ही, एलोवेरा जेल पलकों पर अप्लाई करने से ये मजबूत भी होते हैं।
इस तरह करें अप्लाई
- थोडा-सा फ्रेश एलोवेरा जेल लें
- इसके बाद इसे ब्रश की मदद से पलकों पर अप्लाई करें।
- 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
- इसे आप रोजाना या हफ्ते में 3 दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट : इस आर्टिकल में बताए गए चीजों को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।
इसे भी पढ़ें-रूखी स्किन के कारण रहती हैं परेशान? एवोकाडो और एलोवेरा जेल के इस मास्क का करें इस्तेमाल
अगर आपको ये उपाय पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों