herzindagi
Karwa Chauth skin care

Karwa Chauth Skin Care: करवा चौथ पर चाहिए नेचुरल ग्लो, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

करवा चौथ के लिए तैयारी कर रही हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन का ध्यान जरूर रखें। तभी आपकी खूबसूरती निखर कर आएगी।
Editorial
Updated:- 2023-09-26, 14:41 IST

Easy Skin Care Tips: करवा चौथ पर खूबसूरत दिखना हर महिला को पसंद होता है। इसलिए वो अलग-अलग तरह की तैयारियां करके रखती है ताकि वो सबसे अलग दिख सके। कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जो पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराती हैं या फिर बाजार से खरीद का प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहे तो नेचुरल ग्लो के लिए घर पर ही रखी कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके अपने चेहरे का निखार बरकरार रख सकती हैं। इसके लिए आपको यहां बताए गए तरीकों को ट्राई करना होगा।

चेहरे पर लगाए खीर और एलोवेरा (Skin Care Tips For Women)

Cucmber and alovera gel

चेहरे के लिए खीर कभी फायदेमंद होता है इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और क्लीन भी नजर आती है वहीं एलोवेरा भी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले एक खीर ले और उसे अच्छे से कद्दूकस कर ले।
  • अब एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और अपने फेस और नेक पर अप्लाई करें।
  • 15 से 20 मिनट इसे अपने चेहरे पर लगे रहने दें।
  • फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

Tips: इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती है इससे आपकी स्किन पर कोई भी दाग धब्बे नजर नहीं आएंगे साथ ही स्किन ग्लोइंग (डीप क्लीनिंग) दिखाई देगी।

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: चेहरे की चमक को बरकरार रखेंगी घर में मौजूद ये चीजें, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

चेहरे पर लगाएं बेसन (How To Use Besan For Skin Care)

Gram flpur for skin

बेसन स्किन पर मौजूद टैनिंग को दूर करता है। इसी के साथ चेहरे पर चमक लाता है। घर में अक्सर हम इसका इस्तेमाल करते हैं। आप चाहे तो इसके इस्तेमाल से अपने फेस के अनचाहे बालों को भी साफ कर सकती हैं। इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग एजेंट डेड स्किन को निकालने में मदद करते हैं।

इस तरह करें इसका इस्तेमाल 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन को साफ करना होगा।
  • फिर एक कटोरी में बेसन लेना है और उसमें चुटकी भर हल्दी और 2 चम्मच दही डालना है।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है।
  • फिर 30 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लेना है।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 बार करेंगी। आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी। 

इसे भी पढ़ें: पार्लर जैसा निखार पाने के लिए चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल

इस बार करवा चौथ पर इन तरीकों को ट्राई करें और अपनी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करें।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।