गर्मियों में बगलों के कालेपन से लड़कियां बहुत परेशान होती हैं। अंडरआर्म्स का कालापन कई वजह से हो सकता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप इसे अपने घर पर बैठे-बैठे ही खुद आसान तरीकों से कैसे ठीक कर सकती हैं। अब हम आपको बगलों में होने वाले कालेपन को दूर करने के कुछ आसान घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।
घर पर मौजूद चीज़ों के इस्तेमाल से ही आप अपनी अंडरआर्म्स को गोरा बना सकती हैं। चीनी और नींबू से लेकर बेकिंग सोडा तक आपको कैसे इस्तेमाल करना है अपने अंडरआर्म्स को गोरा बनाने के लिए ये सब जान लें।
आलू में नेच्यूरल ब्लीच के सारे गुण होते हैं। आप अपनी बगल के कालेपन को दूर करने के लिए आलू को दो तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं एक काट कर और दूसरा कद्दूकस करके। आप चाहें तो आलू को कद्दूकस करके उसके रस से अपनी अंडरआर्म्स पर मसाज करें और उसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें फिर ठंडे पानी से साफ कर लें हफ्तेभर लगातार ऐसा करने से आपकी अंडरआर्म्स गोरी होने लगेंगी।
आप आलू का एक टुकड़ा काटकर भी उससे अपनी अंडरआर्म्स पर मसाज कर सकती हैं। इससे आलू का रस आपकी अंडरआर्म्स में ऑब्ज़र्व होता रहेगा और कालापन दूर होता रहेगा। बगल का कालापन दूर करने के लिए ये सबसे आसान और असरदार तरीका है।
Read more: अंडरआर्म्स को व्हाइट करने से पहले ये जान लें कि वे काले क्यों होते हैं?
एक कटोरी लें और उसमें एक चम्मच ओट्स एक चम्मच शहद और एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बगल के उस हिस्से में लगाएं जो काला पड़ गया है। अब आप इसे सूखने दें फिर आप इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए 10-15 मिनट बाद उतारें। जब सारा पेस्ट अंडरआर्म्स से उतर जाए तब आप इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। हफ्ते में एक बार आप ये करें महीने भर में आपकी अंडरआर्म्स का कालापन गायब हो जाएगा।
त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाना बेहद जरुरी होता है। अगर आप अपनी बगल की डेड स्किन को हटा देंगी तो इससे आपकी त्वचा एकदम चमकदार और गोरी हो जाएगी। शहद में नेच्यूरल ब्लीच के गुण होते हैं और चीनी आपकी त्वचा के डेड सेल्स हटाने में मदद करती हैं इसलिए जब आप चीनी और शहद को मिलाकर अपनी अंडरआर्म्स पर इससे मसाज करती हैं तो इससे आपकी त्वचा वहां से साफ होने लगती हैं। सिर्फ कुछ सेकेंड आप इस पेस्ट से अपनी बगल में मसाज करें और फिर इसे साफ पानी से धो लें हफ्ते में 1-2 बार ऐसा करने से ही आपको अंडरआर्म्स का कालापन कम होता नज़र आने लगेगा।
नींबू नेच्यूरल क्लीन्सर है और ब्लीच का काम भी करता है और बेकिंग सोडा त्वचा से डेड स्किन सेल्स दूर करता है। अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने का ये सबसे आसान तरीका है। आप एक नींबू लें और उसे बीच से काट लें। आधे कटे हुए नींबू पर बेकिंग सोडा लगाएं और फिर बेकिंग सोडा लगे नींबू को अंडरआर्म्स पर रगड़ें। 2-3 मिनट तक आप नींबू को अपनी बगलों में रगड़ती रहें ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है आपको पहली बार में ही अंडरआर्म्स का कालापन दूर होता नज़र आने लगेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।