गर्दन का काला होना अब एक आम समस्या बन गई है और इसका कारण धूप की वजह से होने वाली टैनिंग, धूल-मिट्टी साथ ही, गर्दन को सही तरह से साफ नहीं करने की वजह हो जाती है। गर्दन पर जमे कालेपन की वजह से जहां आपकी सुन्दरता कम हो जाती हैं तो, वहीं इस वजह से आप डीप नेक डिजाइन वाले ब्लाउज भी वियर नहीं कर सकती हैं। इसी के साथ गर्दन काली होने की वजह से आपको कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता हैं। वहीं गर्दन का कालापन कैसे साफ हो इसके लिए हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की मदद से एकघरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसकी मदद से ये समस्या कम हो सकती हैं साथ ही, आपकी गर्दन की स्किन चमकदार भी नजर आएंगी।
इन घरेलू नुस्खे की मदद से साफ करें गर्दन का कालापन
गर्दन के कालापन को साफ करने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट से बात की और एक्सपर्ट ने हमें एक घरेलू नुस्खा के बारे में बताया जिसकी मदद सेगर्दन का कालापन साफ हो सकता है।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने हमें बताया कि ये समस्या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से कम हो सकती है। एलोवेरा जेल में कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और ये सभी गुण स्किन के लिए फायदेमंद है। वहीं इन सब गुण की मदद से गर्दन का कालापन भी साफ हो सकता है। एलोवेरा जेल को आप नींबू के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में विटामिन C होता है जो टैनिंग को कम करने साथ ही त्वचा को निखारने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें-Vitamin C Face Serum: चेहरे के दाग धब्बों से पाएं छुटकारा इस विटामिन c फेस सीरम से
सामग्री
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच नींबू

कैसे इस्तेमाल करें
- एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें
- इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं
- इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं
- इस पेस्ट को गर्दन पर अप्लाई करें।
- 15-20 मिनट के बाद मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
नोट : इन उपायों को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर जिसकी वजह से स्किन को किसी तरह का नुकसान न हो
इसे भी पढ़ें-Skin Care Hacks: बढ़ते टेंपरेचर से चिपचिपाने लगी है त्वचा, तो ये सिंपल हैक्स तुरंत करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit:freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों