Dark Face: इन 5 चीजों को लगाने से चेहरे पर आ सकता है कालापन

Black Face Skin: चेहरे पर किसी भी घरेलू नुस्‍खे का प्रयोग करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि कहीं उससे आपकी त्‍वचा का रंग काला तो नहीं पड़ जाएगा। 

dark skin tone treatment pictures

Black Face Skin: हम भारतीयों में सुंदर दिखने को लेकर ढेरों भ्रम हैं। सबसे बड़ा भ्रम तो यही है कि जो गोरा दिखता है वही सुंदर होता है, जबकि सभी के फेशियल फीचर्स अलग होते हैं और उनकी अपनी अलग विशेषता होती है। त्‍वचा के रंग से खूबसूरती को मापना केवल बेवकूफी ही कहलाएगा। फिर भी बाजार में आपको दर्जनों ऐसे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो दावा करते हैं कि हफ्ते भर में ही आप गोरी हो जाएंगी। वैज्ञानिक रूप से देखा जाए तो त्‍वचा का रंग उम्र के हिसाब से और शरीर में हो रहे हार्मोनल बदलाव से चेंज होता रहता है। आपकी त्‍वचा का प्राकृतिक रंग यदि सांवला है, तो केवल केमिकल ट्रीटमेंट से ही आप उसे गोरा कर सकती हैं, जिसके अपने साइडइफेक्‍ट्स भी होते हैं।

जाहिर है आप किसी हेल्थ रिस्क पर तो गोरा होना नहीं चाहेंगी। वहीं कुछ ऐसे लोग भी है, जो घरेलू नुस्खों के प्रयोग से त्‍वचा को गोरा करने पर तुल जाते हैं। जबकि अधूरी जानकारी के साथ आप यदि अपनी त्‍वचा पर कोई घरेलू चीज भी लगा लेती हैं, तो आपकी त्‍वचा पर इसके रिएक्शन हो सकते हैं और त्‍वचा का रंग निखरने के स्‍थान पर काला होने लगता है।

हमने इस विषय पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया से बात की है। वह कहते हैं, "किचन में मौजूद बहुत सारी सामग्रियों को लोग घरेलू नुस्खों में प्रयोग करते हैं और चेहरे पर लगा लेते हैं। मगर कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें कभी भी आपको डायरेक्ट त्‍वचा पर नहीं लगाना चाहिए। यह एसिडिक होती हैं और त्‍वचा को जला सकती हैं।"

डॉक्टर अमित हमें ऐसी 5 चीजों के बारे में बताते हैं, जो त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और आपके नेचुरल स्किन टोन को काला कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- फोरहेड के कालेपन को साफ करने के लिए ये नुस्खे आजमाएं

home remedies for fair sink

नींबू का रस

नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है। यदि आप इसे डायरेक्ट स्किन पर लगा लेती हैं तो आपकी त्‍वचा डैमेज हो सकती है। डॉक्‍टर अमित कहते हैं, "नींबू का रस आपकी त्‍वचा के नेचुरल पीएच को बदल देता है और इससे आपकी त्‍वचा में जलन होने लगती है और हाइपरपिग्मेंटेशन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इतना ही नहीं, नींबू का रस आपकी त्‍वचा को सेंसिटिव बना देता है और जब आप धूप में जाती हैं, तो सन बर्न भी होने लगता है।" इसलिए नींबू को न तो कभी डायरेक्‍ट चेहरे पर लगाना चाहिए और न ही आपको बहुत ज्यादा नींबू का रस चेहरे पर लगाना चाहिए। हमेशा पानी या फिर किसी अन्य घरेलू सामग्री के साथ 3 से 4 बूंद नींबू की मिलाकर आप चेहरे पर लगा सकती हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को त्‍वचा के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर कहा गया है। यह त्‍वचा के लिए सेफ है, मगर इसे भी डायरेक्‍ट आपको चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इसमें एक तरह का एसिड होता है, जो पीले रंग का होता है। बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल रिफाइन होता है, इसे आप एक बार डायरेक्ट चेहरे पर लगाती हैं तो ज्‍यादा दिक्‍कतें नहीं होती हैं, मगर पौधे से आज जब एलोवेरा की पत्‍ती को काटकर जेल निकालती हैं, तो पहले कुछ वक्‍त के लिए आपको उसे पानी में भिगोकर रखना चाहिए। जब पीला-पीला तत्‍व निकल जाए तब आपको उससे जेल निकाल कर उसमें गुलाब जल या दूध आदि मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। डॉक्टर अमित कहते हैं, "अगर आपके चेहरे पर घाव है तो एलोवेरा जेल हरगिर न लगाएं, इससे घाव में इंफ्लेमेशन बढ़ सकती है और उसका दाग त्‍वचा पर ही हमेशा के लिए रह सकता है।"

इसे जरूर पढ़ें- त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए बेसन है असरदार, जानें कैसे?

dark face skin

सरसों का तेल

भारत में सरसों का तेल बहुत सारी चीजों के लिए इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है, बालों में लगाने के लिए जाता है और बहुत सारे लोग सरसों के तेल से बदन की मालिश तक करते हैं। डॉक्टर अमित कहते हैं, 'सरसों का तेल जब आप त्‍वचा पर लगाती हैं तो उससे मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ता है, जो त्‍वचा को काला बनाता है। वहीं यह कॉमेडोजेनिक (comedogenic) होता है। इससे त्‍वचा में मौजूद रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे होने की संभावना बढ़ जाती है।' ऐसे में आपको त्‍वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए तेल की जरूरत पड़े तो आप नारियल का तेल लगाएं न कि सरसों का तेल।

फिटकरी

फिटकरी का इस्तेमाल भी हम भारतीय बहुत करते हैं। फिटकरी त्‍वचा को सॉफ्ट बनाती है और इंफ्लेमेशन को खत्म करती है। मगर इसका सही प्रयोग हो तब ही इसके फायदे मिलते हैं। डॉक्टर अमित कहते हैं, "अगर आप फिटकरी को चेहरे पर घिसती हैं तो आपको जलन, खुजली के साथ-साथ अजीब सी इरिटेशन भी हो सकती है। हालांकि, फिटकरी एंटीसेप्टिक होती है और इसमें एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं। आप इसे पानी में घोल कर इसका पानी इस्तेमाल कर सकती हैं और इसमें अन्‍य घरेलू सामग्रियां भी मिला सकती हैं।" फिटकरी को यदि आप ज्यादा देर तक त्‍वचा पर लगा कर रखती हैं, तो आपकी त्‍वचा काली पड़ सकती है।

नमक

त्‍वचा के लिए जिन घरेलू नुस्खों का प्रयोग होता है, उनमें नमक भी प्रमुख है। नमक में त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने की प्रॉपर्टीज होती हैं, मगर यह त्‍वचा को जला भी सकता है। इतना ही नहीं, नमक से त्‍वचा पर जलन,खुजली और रैशेज भी आ सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा नमक को किसी लिक्विड चीज में डिसोल्व करके फिर उसका प्रयोग करें। नमक त्‍वचा पर आई सूजन को कम करता है और दर्द भी कम करता है। यह त्‍वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत को भी रिमूव करता है मगर इसका प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्कैल्प वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP