बालों की देखभाल तो वैसे हमेशा ही करनी चाहिए लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान झड़ते बालों की देखभाल खास होनी चाहिए। अगर इस बारे में ध्यान ना दिया जाए तो बेबी होने के बाद भी आपके बाल और खराब होते जाते हैं। वैसे प्रेग्नेंसी में हार्मोन्स में लगातार बदलाव आता है जिसका असर बालों पर पड़ता है। कुछ महिलाओं के बालों में प्रेग्नेंसी में काफी चमक आ जाती है और बाल घने हो जाते है, जिससे उन्हें काफी खुशी होती है, लेकिन कई महिलाओं की शिकायत होती है कि इस अवस्था में उनके बाल टूटते और झड़ते है।
प्रेग्नेंसी में ज्यादातर महिलाओं के बाल ओवल या राउंड शेप में झड़ते हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो आप डॉक्टर की सलाह जरुर लें क्योंकि कई तरह के विटामिन मिनरल और प्रोटीन की कमी की वजह से भी ऐसा होता है। शरीर में किसी भी चीज़ की कमी ना सिर्फ आपकी सेहत और आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि आपके बच्चे के लिए भी हानिकारक हो सकता है। वैसे कई महिलाओं के बाल को प्रेग्नेंसी में ऑयली भी हो जाते हैं लेकिन ऐसा सबके साथ नहीं होता क्योंकि कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिनके बालों में प्रेग्नेंसी में रुखापन आने लगता है।
Image Courtesy: Pxhere.com
अगर प्रेग्नेंसी में बालों पर असर की बात करें तो बालों का झड़ना या शाइनी होना, बाल ऑयली का रुखे होना ही नही बल्कि कर्ली बालों का स्ट्रेट हो जाना आप स्ट्रेट बालों का उलझ जाना जैसे कई बदलाव भी इस दौरान आते हैं।
डॉक्टर से मिलकर ये जानना जरुरी है कि किस हारमोन की वजह से बालों में ये बदलाव आया है।
Image Courtesy: Pxhere.com
तो आप इन सब बातों का ख्याल रखें या फिर आपकी पहचान में कोई महिला प्रेग्नेंट हो तो उसे इस बारे में जरुर बताएं ऐसी बातें दूसरी महिलाओं से भी शेयर करना जरुरी होता है। झड़ते बालों की समस्या को कॉमन है ये किसी आम लड़की या महिला को भी होती है लेकिन प्रेग्नेंसी में बाल झड़ना स्पेशली ओवल और राउंड शेप में बाल झड़ना नॉर्मल नहीं है इसे लिए आप अपने डॉक्टर से बात जरुर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।