डिलीवरी के बाद झड़ते बालों की समस्या को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय

डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। इन्हीं में से एक है हेयर फॉल। जिसको कंट्रोल करने के लिए आप इन घरेलू उपाय को ट्राई कर सकती हैं।

Damaged hairfall ideas

डिलीवरी के बाद कई सारे ऐसे बदलाव हैं जो महिलाओं के शरीर में देखने को मिलते हैं। उनमें से एक है हेयर फॉल। इससे हर एक महिला परेशान रहती है। कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है ताकि इसे रोका जाए। लेकिन फिर भी कोई रिजल्ट नहीं निकलता है। ऐसे में आप एक बार इन घरेलू उपाय को ट्राई करें। इससे आपके बाल झड़ने भी कम हो जाएंगे। साथ ही बालों की शाइन और ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।

घरेलू उपाय का करें इस्तेमाल

अंडे का करें इस्तेमाल

Egg use hairfall

अंडा बालों की शाइन और ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए आप अंडे का इस्तेमाल बालों के लिए कर सकती हैं।

सामग्री

  • अंडा- 2
  • जैतून का तेल- 3 चम्मच

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अंडे को एक कटोरी में तोड़ लें और पीले भाग को अलग कर लें।
  • अब इस पीले भाग में जैतून का तेल मिक्स करें।
  • जब ये मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे अपने बालों पर अप्लाई करें।
  • बालों के स्कैल्प पर अच्छे से इसकी मसाज करें।
  • फिर आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू लगाकर धो लें।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों की समस्या को कम करेंगे यह उपाय

आंवला का करें इस्तेमाल

Amla use hairfall

बालों का झड़ना, सफेद होना और रूसी जैसी समस्या को कंट्रोल (हेयरफॉल करें कंट्रोल) करना है आंवला। आप भी इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए कर सकती हैं।

सामग्री

  • आंवला पाउडर- 2-3 चम्मच
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच
  • शिकाकाई- 1 चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में आंवला का पाउडर डालें।
  • अब इसमें नारियल तेल और शिकाकाई मिक्स करें।
  • इसमें पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इसे अपने बालों पर अप्लाई करें।
  • फिर 30 मिनट के लिए बालों में लगे रहने दें और शैम्पू लगाकर बालों को साफ कर लें।
  • आपके बाल झड़ने कम हो जाएंगे।

टिप्स: इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार ही करें।

अरंडी का तेल

oil for hairfall

अरंडी के तेल में सबसे ज्यादा फैटी एसिड होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए झड़ते बालों के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • अरंडी का तेल- 2 चम्मच
  • नारियल का तेल- 1 चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक कटोरी में अडंरी और नारियल तेल (नारियल तेल का करें इस्तेमाल) को मिलाएं।
  • इसके बाद स्कैल्प पर अच्छे से इसकी मसाज करें।
  • फिर 30 मिनट के लिए इसे लगे रहने दें।
  • अब बालों को शैम्पू से धो लें।
  • धीरे-धीरे बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
ऐसे और भी घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें आप अपने बालों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं और सजेशन हमारे साथ शेयर कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP