होली के त्योहार का हम सभी साल भर इंतजार करते हैं और जब यह त्योहार आता है तब हम रंग खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जितनी प्लानिंग हम होली का त्योहार कैसे मनाएंगे, इसके लिए करते हैं उतनी ही प्लानिंग हम स्किन केयर के लिए भी करते हैं। जाहिर है, जहां सुबह हमें रंग खेलना होता है वहीं शाम को होली पार्टी में भी जाना होता है। इसके लिए स्किन केयर बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही उबटन के बारे में बताएंगे, जो ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है, ऑयली स्किन वाले भी इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उबटन के इस्तेमाल से न केवल त्वचा का रंग रिमूव होगा बल्कि आपकी त्वचा में निखार आएगा और डेड स्किन की परत भी निकल जाएगी।
सामग्री
विधि
एक कटोरी में चावल का आटा, बेसन, हल्दी लें और उसमें नारियल का तेल और गुलाब जल डालें। इसके बाद आप पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसे बाद आप हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ते हुए उबटन को रिमूव कर दें। उबटन को साफ करने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। आखिर में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
इसे जरूर पढ़ें- केवल नेचुरल चीजों से मिलकर बने इस उबटन से त्वचा की ड्राईनेस हो सकती है कम
इसे जरूर पढ़ें- Beauty Mantra: चेहरे पर उबटन लगाने से होते हैं ये चमत्कारी फायदे
नोट-अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।