खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं अपने आउटफिट से लेकर मेकअप का काफी ध्यान रखती हैं। लेकिन जाने अनजाने वह हेयरस्टाइल पर खास ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए हेयरस्टाइल बहुत ही जरूरी होता है। अच्छा और ट्रेंडी हेयरस्टाइल हमारे लुक में चार-चांद लगा देते हैं। ऐसे में आप स्टनिंग लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
लेटेस्ट हेयरस्टाइल के लिए आप हिना खान से आइडिया लें सकती हैं। एक्ट्रेस अपने आउटफिट और मेकअप के अनुसार डिफरेंट और ट्रेंडी हेयरस्टाइल कैरी करती हैं। जिसकी एक झलक आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। आप हिना खान के हेयरस्टाइल्स को वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट्स पर आसानी से बना सकते हैं।
ओपन वेव हेयरस्टाइल
View this post on Instagram
इन दिनों वेव हेयरस्टाइल काफी पॉपुलर हैं। अगर आपको अपने बालों को ओपन रखना पसंद है तो आप एक्ट्रेस के इस हेयरस्टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं। समर सीजन में ऑफिस में कूल लुक के लिए आप हिना खान के इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सेंटर पार्टिंग करके बालों को हल्का वेवी लुक दिया है। इस हेयरस्टाइल की खास बात यह है कि इससे बालों में अधिक वॉल्यूम नजर आता है।
लो मेसी बन
View this post on Instagram
इन दिनों महिलाओं के बीच लो मेसी बन हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। अधिकतर महिलाएं साड़ी के साथ लो मेसी बन हेयरस्टाइल को कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को सबसे पहले कर्ल करें इसके बाद लो बन बनाएं। बन बनाने के बाद इसे हल्का लूज करें। इसके बाद इस बन में आप गुलाब का फूल या फिर गजरा लगा सकती हैं। (समर के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल)
इसे जरूर पढ़ेंःयह छोटी-छोटी गलतियां कर देंगी बन हेयरस्टाइल में आपका लुक खराब
वेवी पोनीटेल
ऑफिस में डिफरेंट और स्टाइलिश लुक की तलाश में हैं तो हिना खान का यह हेयरस्टाइल आपको पसंद आएगा। एक्ट्रेस ने सेंटर पार्टिंग वेव पोनीटेल बनाया है। इस मेसी पोनीटेल को आप किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। लेकिन जींस टॉप के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को हेयर टूल्स की मदद से वेव बनाना होगा।
इसे जरूर पढ़ेंः30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज
मेसी बन
View this post on Instagram
मेसी बन हेयरस्टाइल पिछले काफी सालों से ट्रेंड में बना हुआ है। इस हेयरस्टाइल की सबसे खास बात यह है कि इसे आप वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। मैसी पोनी टेल को बनाने के लिए बालों को रोलर की मदद के कर्ल कर लें। इसके बाद इन बालों को बन बना लें। फिर बन को हल्का लूज करें। फ्रंट से लटे निकाल लें। लीजिए आपका हेयरस्टाइल बनकर तैयार है।
स्ट्रेट हेयर
View this post on Instagram
स्ट्रेट हेयर एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो कभी भी फैशन आउट नहीं होता है। स्ट्रेट हेयर को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जींस टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों