गर्मियों में बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो गुड़हल के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के पत्तों को बाल झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। जानें कैसे-

use hibiscus leaves

गर्मियों का मौसम त्वचा को ही नहीं बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। दरअसल इस मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं और नतीजा यह निकलता है कि यह झड़ने शुरू हो जाते हैं। यही वजह है कि गर्मियों में हेयर फॉल की समस्या अधिक बढ़ जाती है। इस मौसम में आप कुछ भी करें, बालों का झड़ना बंद नहीं होता। कई महिलाएं इस डर से बालों में ऑयलिंग या फिर कॉम्ब करने जैसे हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना कम कर देती हैं।

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से अपने हेयर केयर रूटीन को फॉलो नहीं कर रही हैं तो समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है। इसलिए आज हम आपको होममेड हेयर पैक बताएंगे जो गुड़हल के पत्तों से तैयार किये जा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप गर्मियों में अपने बालों को ना सिर्फ खूबसूरत बना सकती हैं बल्कि इससे बालों को मजबूती मिलेगी और बाल झड़ने की समस्या भी धीरे-धीरे कम होती जाएगी।

गुड़हल और करी पत्ता का हेयर पैक

hibiscus for hair mask

कई लोग गुड़हल के पत्तों के साथ करी पत्ता मिक्स कर होममेड तेल तैयार करते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल हेयर पैक बनाने के लिए भी किया जा सकता है। दोनों ही इंग्रेडिएंट्स में बालों को खूबसूरत बनाने के गुण हैं।

सामग्री

  • गुड़हल के पत्ते- 10 से 15
  • करी पत्ता- 10
  • एलोवेरा के पत्ते- 1

विधि

  • गुड़हल के पत्तों का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले इन पत्तों को धोकर एक बाउल में रख लें। इसके बाद एलोवेरा के पत्तों का जेल(एलोवेरा पाउडर) निकालकर एक कटोरी में रख लें।
  • अब मिक्सर में गुड़हल के पत्ते, करी पत्ता, और एलोवेरा जेल को मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई करें और उसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • एक घंटे बाद बालों को पानी से धो लें और माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें। बाल झड़ने की समस्या रहती है तो अपने हेयर केयर रूटीन में इस हेयर पैक को जरूर शामिल करें।

मेहंदी और गुड़हल के पत्तों का हेयर पैक

hibiscus leaf good for hair

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं मेहंदी के पत्तों को पीस कर लगाती हैं। आप चाहें तो मेहंदी के पत्तों(मेहंदी लगाने का तरीका) के साथ गुड़हल के पत्तों को भी मिक्स कर सकती हैं।

सामग्री

  • मेहंदी के पत्ते- 1 बाउल
  • गुड़हल के पत्ते- 10 से 12
  • एलोवेरा के पत्ते- 1
  • दही- 2 चम्मच

विधि

  • यह हेयर पैक पूरी तरह से होममेड है, ऐसे में मेहंदी के पत्तों की जगह पाउडर का इस्तेमाल ना करें। अब मेहंदी के पत्ते, गुड़हल के पत्ते और एलोवेरा के पत्तों को धोकर एक बाउल में रख लें। साथ ही, एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालकर अलग रख लें।
  • अब मिक्सर में सबसे पहले मेंहदी के पत्तों को 2 मिनट तक पीस लें। इसके बाद एलोवेरा जेल और गुड़हल के पत्तों को मिक्स करें। जब पूरी तरह से इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो उसमें 2 से 3 चम्मच दही मिक्स कर दें।
  • अब इस हेयर पैक को अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार, और मजबूत हो जाएंगे। 1 या 2 महीने तक इस हेयर पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं और फर्क कुछ दिनों में ही नजर आने लगेगा।

एलोवेरा जेल और गुड़हल के पत्तों का हेयर पैक

hibiscus leaves for hair mask

गुड़हल का फूल और पत्ते दोनों ही बालों के लिए कारगर माने जाते हैं। जब भी हेयर पैक बनाएं, इनमें से किसी भी एक चीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि हम यहां बता रहे हैं गुड़हल के पत्तों का इस्तेमाल हेयर पैक बनाने के लिए कैसे करें-

Recommended Video

सामग्री

  • गुड़हल के पत्ते- 15
  • एलोवेरा का पत्ता- 1
  • अंडे का सफेद हिस्सा- 1
  • नारियल तेल- 2 से 3 बूंद

विधि

  • इसे बनाने के लिए गुड़हल के पत्तों को अच्छी तरह धोने के बाद मिक्सर में डाल दें। इसके साथ एलोवेरा के पत्तों को भी अच्छी तरह काटकर उसका जेल मिक्स कर दें।
  • जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें अंडे का सफेद हिस्सा मिक्स करें और इसके साथ नारियल तेल की कुछ बूंदें डाल दें। इस पेस्ट को चम्मच की मदद से मिलाएं और फिर अपने बालों पर लगाएं।
  • इस हेयर पैक को एक घंटे तक लगाए रखें और फिर नॉर्मल पानी से साफ कर लें। अगर स्कैल्प ऑयली है तो इसके बाद माइल्ड शैम्पू का भी इस्तेमाल करें।
  • नियमित इस हेयर पैक को लगाने से आपके बेजान बाल भी खूबसूरत नजर आने लगेंगे। वहीं इस पैक से बाल झड़ने की समस्या को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

बाल झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए यहां बताये गये तरीकों को एक बार जरूर ट्राई करें। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP