अक्सर आप अलग-अलग फूलों का इस्तेमाल अपनी स्किन केयर और सेहत के लिए करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें अलग-अलग तरह के गुण पाए जाते हैं कुछ फूल बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें से एक है गुड़हल का फूल जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसको बालों में लगाने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।
लंबे और मजबूत बाल![Long hair with hibicius flower]()
गुड़हल के फूल आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों की ग्रोथ और मजबूती को बरकरार रखना चाहती हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें पाए जाने वाले त्वचा जैसे कि गुण जैसे- कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन बालों को पोषण देते हैं। इसकी वजह से आपके बाल झड़ने कम हो जाते हैं और लंबे-घने दिखाई देते हैं।
टिप्स: गुड़हल के फूल को पीसकर नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करें।
सॉफ्ट और शाइनी बाल
गुड़हल की पत्तियों में मॉइस्चराइजिंग गुण सबसे ज्यादा होते हैं। ऐसे में अगर आपके दोमुंहे या रूखे बाल हैं तो इसको लगाने से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल हेयर कलर के रूप में भी कर सकती हैं। इसको लगाने के बाद आपके बाल नैचुरली सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।
टिप्स: आप इसके पानी का इस्तेमाल अपने बालों में हेयर सीरम की तरह भी कर सकती हैं। इसे घर पर आसानी से तैयार किया जाता है।
डैंड्रफ की समस्या होती है दूर
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या रहती है, तो गुड़हल का फूल इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके स्कैल्प का खास ध्यान रखता है। साथ ही, बालों में दानों को भी नहीं होने देता।
टिप्स: डैंड्रफ दूर करने के लिए आप इसका इस्तेमाल मेथी के साथ करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटी डैंड्रफ गुण (एंटी-डैंड्रफ शैम्पू) पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प को क्लीन रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Care: फ्रिजी और डैमेज बालों के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 हेयर सीरम
बालों को सफेद होने से रोकता है
बालों को सफेद होने से रोकने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करें। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन बालों को सफेद होने से रोकते हैं।
टिप्स: इसके लिए आप मेहंदी के साथ गुड़हल के फूल को बालों में लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों का रंग बरकरार रहेगा।
नोट: आप भी इन टिप्स की मदद से अपने बालों की अलग-अलग समस्या को दूर कर सकती हैं। इसके अलावा और भी आइडियाज हमारे साथ कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकती हैं। हम अपनी स्टोरी के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों