आज के समय में हर महिला खुद को सुंदर और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। जिसकी वजह से वह अपने मेकअप से लेकर कपड़ों तक का बखूबी से ध्यान रखती हैं। ऐसे में महिलाओं की सुंदरता को और निखारने का काम मेकअप करता है। हम यह भी कह सकते हैं कि मेकअप की मदद से महिलाएं अपनी सुंदरता में चार चांद लगा लेती है, लेकिन क्या आपको पता है कि मेकअप से आपकी स्किन में नुकसान भी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि मेकअप से आपकी त्वचा को क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
पिंपल्स की शुरुआत
पिंपल्स और एक्ने निकलना आजकल नॉर्मल बात है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह समस्या मेकअप से होने वाली सबसे आम प्रॉब्लम में से एक है। मेकअप का ज्यादा प्रयोग करने से चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं। जिसकी वजह से चेहरे का निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है, और इस कारण चेहरा खराब दिखने लगता है। अगर आप फाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में चेहरे को ठीक तरह से साफ नहीं करती हैं, तो इस से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। जिसकी वजह से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स निकलना शुरू हो जाते हैं।
वक्त से पहले आने लगती हैं झुर्रियां
ज्यादा और लोकल मेकअप यूज करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है। जिसके कारण आप वक्त से पहले उम्रदराज दिखने लगती हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि मेकअप यूज करने से बुढ़ापा जल्दी आ जाता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि मेकअप का प्रयोग कम से कम करें और रात को सोने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज ज़रूर करें। साथ ही रात को मेकअप हटा कर सोएं।
इसे भी पढ़ें ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान
नेचुरल ग्लो होने लगता है कम
हर मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई केमिकल्स होते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बहुत हार्मफुल होते है। अगर आप इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करती हैं , तो इससे आपकी स्किन का नेचुरल ग्लो खत्म होने लगता है।
इसे भी पढ़ें टिप्स जो आपके चेहरे के मेकअप को रखेंगे पूरे दिन फ्रेश
आंखों के लिए भी होता है हार्मफुल
कई बार अच्छे से अच्छे ब्रैंड का मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद भी आई इंफेक्शन हो सकता है। अधिकतर ऐसा तब होता है जब आप मेकअप को बिना हटाए ही सो जाती हैं। आंखों के मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे काजल, मस्कारा, आई-लाइनर आंखों पर बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनते हैं। जिससे बाद में आंखों में सूजन या इन्फेक्शन हो सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
image credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों