कई महिलाओं के चेहरे के साइड में, अपर लिप्स और जॉ लाइन पर बाल होते हैं। जाहिर है, यह उनकी खूबसूरती को कम करते हैं। वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारी थेरेपीज मिल जाएंगी, जो फेशियल हेयर्स को जड़ से हटाने का दावा करती हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इस थेरेपी से फायदा मिलता है और कुछ को नहीं मिलता है।
इसलिए यदि आप इन मेहंगी थेरेपीज की जगह पर कुछ कुदरती उपाय अपना चाहती हैं, जो हर तरह से आपकी त्वचा के लिए भी सेफ हैं और चेहरे पर उगने वाले बाल की ग्रोथ को भी कम कर सकते हैं, तो आपको एक्सपर्ट पूनम चुघ द्वारा बताया गया यह नुस्खा जरूर आजमा कर देखना चाहिए।
पूनम जी बताती हैं, 'दादी और नानी के जमाने से हम उबटन के बारे में सुनते हुए आ रहे है। उबटन में एक चीज जरूर डाली जाती है और वो है हल्दी। दरअसल, हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है और यह बालों की ग्रोथ को कम करती है। इसलिए चेहरे के अनचाहे बाल हल्दी की मदद से उगना कम हो जाते हैं।'
पूनम जी चेहरे के अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम करने के लिए हल्दी का एक बेहद असरदार उपाय भी बताती हैं।
स्टडी- एक स्टडी के अनुसार हल्दी में मौजूद Curcuma oil बालों को थिन बनाता है और उसे स्किन से रिमूव करता है। इतना ही नहीं हल्दी त्वचा में मौजूद पिगमेंटेशन को भी कम करती है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए कॉर्नस्टार्च से ऐसे बनाएं फेस मास्क
इसे जरूर पढ़ें- इन घरेलू नुस्खों से ड्राई स्किन वाली महिलाएं पा सकती हैं जादुई गोरापन
नोट- इस नुस्खे का प्रयोग करने से 24 घंटे पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।