herzindagi
how to stop facial hair growth tips

इस आसान नुस्खे से कम कर सकती हैं फेशियल हेयर की ग्रोथ

चेहरे पर उग रहे अनचाहे बालों की ग्रोथ रोकने के लिए आप भी एक्‍सपर्ट की इस टिप पर जरूर ध्‍यान दें। 
Editorial
Updated:- 2023-02-16, 11:17 IST

कई महिलाओं के चेहरे के साइड में, अपर लिप्स और जॉ लाइन पर बाल होते हैं। जाहिर है, यह उनकी खूबसूरती को कम करते हैं। वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारी थेरेपीज मिल जाएंगी, जो फेशियल हेयर्स को जड़ से हटाने का दावा करती हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इस थेरेपी से फायदा मिलता है और कुछ को नहीं मिलता है।

इसलिए यदि आप इन मेहंगी थेरेपीज की जगह पर कुछ कुदरती उपाय अपना चाहती हैं, जो हर तरह से आपकी त्वचा के लिए भी सेफ हैं और चेहरे पर उगने वाले बाल की ग्रोथ को भी कम कर सकते हैं, तो आपको एक्‍सपर्ट पूनम चुघ द्वारा बताया गया यह नुस्खा जरूर आजमा कर देखना चाहिए।

पूनम जी बताती हैं, 'दादी और नानी के जमाने से हम उबटन के बारे में सुनते हुए आ रहे है। उबटन में एक चीज जरूर डाली जाती है और वो है हल्‍दी। दरअसल, हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है और यह बालों की ग्रोथ को कम करती है। इसलिए चेहरे के अनचाहे बाल हल्दी की मदद से उगना कम हो जाते हैं।'

पूनम जी चेहरे के अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम करने के लिए हल्दी का एक बेहद असरदार उपाय भी बताती हैं।

स्टडी- एक स्टडी के अनुसार हल्दी में मौजूद Curcuma oil बालों को थिन बनाता है और उसे स्किन से रिमूव करता है। इतना ही नहीं हल्दी त्वचा में मौजूद पिगमेंटेशन को भी कम करती है।

इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए कॉर्नस्टार्च से ऐसे बनाएं फेस मास्क

haldi aka turmeric to reduce facial hair growth

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में हल्दी, बेसन, गेहूं का आटा, दही और गुलाब जल मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता उंगलियों से गालों को मलें।
  • फिर आप 10 मिनट इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें।
  • इसके बाद आहिस्‍ता-आहिस्‍ता इस फेस पैक को चेहरे से रिमूव करें।
  • बाद में साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर लें।
  • ऐसा यदि आप हफ्ते में बार करती हैं, तो चेहरे के बाल धीरे से कम होना शुरू हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- इन घरेलू नुस्खों से ड्राई स्किन वाली महिलाएं पा सकती हैं जादुई गोरापन

unwanted hair removal trick

कैसे लगाएं ये फेस पैक

  • सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करें और टॉवल से सुखा लें।
  • इसके बाद अब आप चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग कर लें।
  • फिर आप फेस ब्रश की मदद से चेहरे पर हल्दी का फेस पैक लगाएं।
  • 10 मिनट बाद चेहरे से इस फेस पैक को धीरे-धीरे रिमूव करें।
  • बाद में चेहरे को पानी से वॉश कर लें और फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

त्वचा के लिए हल्दी के फायदे

  • हल्दी में स्किन व्हाइटनिंग और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, इससे त्वचा की टैनिंग भी कम होती है और रंग भी निखरता है।
  • हल्दी एंटीबैक्‍टीरियल होती है और इससे त्वचा में मुंहासे और दाने आदि निकलने की संभावना कम हो जाती है।
  • यह एंटी एजिंग भी होती है और यदि समय से पहले आपके चेहरे पर झुर्रियां या फिर झाइयां पड़ रही हैं, तो हल्दी लगाने से वह कम हो जाती हैं।
  • हल्दी आपकी त्वचा को चमकदार भी बनाती है और यदि किसी वजह से त्वचा में सूजन है तो वह भी हल्दी से कम हो जाती है।

नोट- इस नुस्खे का प्रयोग करने से 24 घंटे पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।