किसी का भी चेहरा उसकी पहचान होता है। इसलिए अपने चेहरे का हर कोई बहुत ख्याल रखता है। हालांकि, प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से त्वचा बहुत प्रभावित होती है और चेहरे पर मुंहासे, झाइयां और अलग-अलग वजह से दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं।
ऐसे में चेहरे के दाग-धब्बों को लेकर महिलाएं बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं। बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने या रिमूव करने का दावा करते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका प्रयोग करने में आपको अधिक धन भी नहीं खर्च करना होगा और आपकी समस्या भी हल हो जाएगी।
यह उपाय हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ने बताया है। पूनम जी कहती हैं, 'घर पर फिटकरी और गुलाब जल की मदद से आप फेस टोनर बना सकती हैं। इस टोनर का इस्तेमाल करने पर त्वचा के दाग-धब्बे हल्के पड़ने लग जाते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से फिटकरी का फेशियल टोनर घर पर बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक्ने से जुड़ी इन बातों पर कहीं आप भी तो नहीं करतीं यकीन?
सामग्री
- 1 कप फिटकरी का पानी
- 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- 1 बड़ी कटोरी में पानी भरें और 1 बड़ा चम्मच फिटकरी का पाउडर डालें।
- अब 1 घंटे के लिए फिटकरी को पानी में घुलने के लिए छोड़ दें।
- फिर इस पानी को छान लें और फिटकरी के बड़े टुकड़ों को अलग कर लें।
- इसके बाद आपको इस मिश्रण में गुलाब जल, विटामिन-ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिक्स करना है।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- इस तरह आपका होममेड फेशियल टोनर तैयार हो जाएगा।

कैसे करें फेशियल टोनर का इस्तेमाल?
- सुबह सो कर उठने के बाद आपको चेहरे को पानी से वॉश करना है। दरअसल, सो कर उठने के बाद कुछ लोगों के टी-जोन पर ऑयल इकट्ठा हो जाता है।
- इसके बाद आपको चेहरे को टॉवल से पोछना है और फिर इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल करना है।
- चेहरे पर स्प्रे करने के बाद आपको चेहरे पर उंगलियों की मदद से आहिस्ता-आहिस्ता मसाज करनी है।
- फिर 10 मिनट बाद आप चेहरे को साधारण पानी से वॉश कर लें।
- दिन में ऐसा 2 बार करने से आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
- आप चाहें तो एक बार रात में सोने से पहले भी इस प्रक्रिया को अपना सकती हैं।
सावधानियां
- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो आपको इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, फिटकरी त्वचा को ड्राई बनाता है।
- अगर आपकी त्वचा पर जले या कटे हुए का निशान है, तो आपको इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको त्वचा में जलन हो सकती है।
- त्वचा पर यदि किसी भी प्रकार का संक्रमण है , तब भी आपको इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस फेशियल टोनर को बहुत देर तक अपनी त्वचा पर लगा कर नहीं रखें। इससे आपको स्किन रैशेज, ड्राईनेस की समस्या हो सकती है।
फायदे
- यदि आपकी त्वचा में कसाव कम हो रहा है, तो इस फेशियल टोनर से आपकी त्वचा में थोड़ी बहुत कसावट आएगी क्योंकि फिटकरी में स्किन टाइटनिंग गुण होते हैं।
- यदि चेहरे पर टैनिंग की समस्या है, तो वह भी इस फेशियल टोनर की मदद से कम होगी क्योंकि फिटकरी, गुलाब जल और नींबू के रस, तीनों में ही स्किन व्हाइटनिंग गुण होते हैं।
- इस फेशियल टोनर से आपकी त्वचा पर ग्लो भी आएगा।
नोट- इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों