Skin Acne: एक्ने की समस्या बहुत से लोगों को होती है और हम इस समस्या को हल करने के लिए कई तरीके भी आजमाते हैं। कई बार तो ये समझ भी नहीं आता है कि हम अपने एक्ने या पिंपल की समस्या के लिए आखिर क्या करें? कई बार एक्ने के बढ़ने का कारण हमारी कुछ गलतियां होती हैं जिनपर हम ध्यान नहीं देते।
Dermafollix skin & hair transplant क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ये बताया है कि आखिर किन कारणों से एक्ने बढ़ते हैं और कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें चेहरे पर लगाना ही नहीं चाहिए।
बहुत से ब्यूटी ब्लॉगर्स नींबू का रस रामबाण की तरह इस्तेमाल करते हैं और स्किन पर हर तरह से लगाने को कहते हैं, लेकिन ये आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। नींबू की वजह से स्किन और ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और नींबू का रस इस्तेमाल करने के बाद सूरज की धूप इसमें इरिटेशन पैदा कर सकती है और स्किन को डार्क कर सकती है।
ध्यान रखें कि ये एसिडिक होता है और इससे स्किन में जलन और खुजली भी हो सकती है। एक्ने पर ये सीधे तौर पर लगाने से एक्ने में इरिटेशन हो सकता है और साथ ही साथ स्किन में मौजूदा एक्ने में जलन और रिएक्शन होने की उम्मीद भी होती है।
नींबू की जगह आप पपीता फेस मास्क या फिर खीरे और दही का मास्क लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन को और भी ज्यादा सॉफ्ट और ब्राइट बनाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर हो रहे हैं दाने या पड़ गए हैं गड्ढे, जानें इसे ठीक करने का आसान तरीका
View this post on Instagram
ना और बिल्कुल नहीं। जो भी एक्ने पर बेट्नोवेट लगा रहा है वो आपके एक्ने को बहुत खराब कर सकता है। ये एक स्टेरॉयड है और ये तत्कालीन तौर पर एक्ने की रेडनेस कम कर देगा, लेकिन ये आगे चलकर एक्ने की समस्या बहुत बढ़ा देगा क्योंकि इससे बैक्टीरिया की ओवरग्रोथ होती है। स्किन पर रिएक्शन की बात करें तो वो भी एक्ने के कारण खराब हो सकते हैं।
आप बेट्नोवेट की जगह डॉक्टर का प्रिस्क्राइब किया हुआ कोई लोशन या क्रीम लगाएं।
आपको शायद इसके बारे में नहीं पता हो, लेकिन लहसुन लगाना बहुत सारे लोग एक देसी नुस्खे की तरह मानते हैं। ये मस्से को कम नहीं करते बल्कि ये स्किन को जला देते हैं। इसके कारण आपकी स्किन पर जलन और मार्क्स भी बन सकते हैं।
अगर आपको स्किन पर मस्सा अच्छा नहीं लगता है तो उसे हटाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से बात कर पूरा प्रोसीजर फॉलो करें।
ये नुस्खा बहुत ही पुराना माना जाता है और इसको लेकर दावे भी बहुत ज्यादा किए जाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि टूथपेस्ट एक्ने पर लगाना सही ही है। दरअसल, टूथपेस्ट में बहुत ही स्ट्रांग इंग्रीडिएंट्स होते हैं और इससे कई बार डार्क स्पॉट्स भी पड़ जाते हैं। एक्ने से तो इसे बहुत दूर रखना चाहिए।
एक्ने के लिए सैलिसिलिक एसिड या फिर एक्ने पैच का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप डॉक्टर से बात भी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक्ने की समस्या है तो एक्सपर्ट की बताई ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ना ही स्किन पर करना चाहिए और ना ही आर्मपिट्स पर। इससे स्किन में सेंसिटिविटी होती है और साथ ही साथ ये स्किन को काफी इरिटेट कर सकता है। कई बार बेकिंग सोडा के कारण स्किन जल भी जाती है और हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है। ये स्किन में चोट भी लगा सकता है।
आप इसकी जगह स्किन एक्सफोलिएशन के लिए दही और बेसन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, AHA पीलिंग सॉल्यूशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह से आपको ध्यान रखना है कि ऊपर बताई गई सभी चीज़ें आपकी स्किन को इरिटेट कर सकती हैं। स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या के बारे में पहले डॉक्टर से बात जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।