ऑयली बाल चिपचिपे होते हैं। इसके कारण चेहरे पर असर पड़ता है। ऑयली बालों के लिए बाजार में कई शैंपू मौजूद हैं, लेकिन हर बार इनके उपयोग से फायदा नहीं मिलता है। आप पानी में कुछ चीजें मिलाकर भी बाल धो सकती हैं। इससे ऑयली बालों की समस्या कम होगी।
पानी में ऐसा क्या मिलाए जो ऑयली बलों के लिए फायदेमंद हो, इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से बात की है। उन्होंने हमें बताया कि किचन में कुछ ऐसी चीजें होती है जिनका उपयोग खाने के साथ-साथ ब्यूटी में भी किया जा सकता है।
मेथी के दाने का करें इस्तेमाल
मेथी के दाने का इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। मेथी की तासीर काफी गर्म होती है। इसलिए सर्दियों के दौरान इसका सेवन करने से फायदा मिलता है। आप किचन के अलावा अपने हेयर केयर रूटीन में इसे शामिल कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- 1 चम्मच मेथी
- 2 कप ठंडा पानी
क्या करें?
- 1 चम्मच मेथी के दाने को पीस लें।
- 2 कप ठंडे पानी में रातभर इसे भीगने के लिए रख दें।
- अब पानी को छलनी से छान लें।
- अब अपने बालों को शैंपू से धो लें।
- आखिर में इस पानी से भी हेयर वॉश करें।
- बालों को मेथी के पानी से धोने के बाद स्कैल्प साफ रहेगा। साथ ही आप जूं और इंफेक्शन की समस्या से भी बच रहेंगी।
नींबू का करें इस्तेमाल
ऑयली बालों के लिए आप नींबू का रस लगा सकती हैं। हालांकि, इसकी मात्रा का खास ध्यान रखें। अन्यथा इससे आपको परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:चिपचिपे बालों को कम करने के लिए फॉलो करें ये आसान नुस्खे
क्या चाहिए?
- 1 नींबू
- 1 मग पानी
क्या करें?
- एक मग पानी में 1 नींबू का रस डालें।
- अब इसे मिला लें।
- जब भी आप अपने बालों को वॉश कर लें, उसके बाद इस पानी का इस्तेमाल करें।
- बालों में नींबू का इस्तेमाल करने से ऑयल कम हो जाता है। साथ ही यह एसिड अल्कलाइन को भी बैलेंस करता है।
- अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो रही है तो नींबू के उपयोग से यह परेशानी कम हो जाती है। (डैंड्रफ के लिए उपाय)
इसे भी पढ़ें:ड्राई और डैमेज बालों को शाइनी बनाते हैं ये 4 नेचुरल को-वॉश, आप भी करें ट्राई
गेंदा का फूल
गेंदे के फूलों की खुशबू बेहद अच्छी होती है। पूजा और घर को सजाने के अलावा आप इस फूल का इस्तेमाल बालों को वॉश करने के लिए भी कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- 3 कप गर्म पानी
- 1 मुट्ठी फ्रेश और सूखे गेंदा के फूल
क्या करें?
- सबसे पहले 3 कप पानी को गर्म करें।
- अब इसमें 1 मुट्ठी फ्रेश और सूखे गेंदा के फूल डालें।
- कम से कम 1 घंटे तक फूल को पानी में भीगने दें।
- 1 घंटे बाद पानी को छान लें।
- बालों में शैंपू लगाने के बाद एक बार इस पानी से हेयर वॉश कर लें।
- इससे ऑयली बाल और डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों