दूध की बची हुई मलाई को बालों में इस तरह करें इस्तेमाल, स्ट्रेट हो सकते हैं आपके बाल

बालों को सीधा करने के लिए आप भी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस घरेलू नुस्‍खे को अपना कर देख सकती हैं। 

milk malai for hair care tips

स्‍ट्रेट बालों का फैशन काफी समय से ट्रेंड में है। जिन महिलाओं के बाल पहले से वेवी होते है, अब उनके लिए बालों को स्‍ट्रेट कराने के बहुत से विकल्‍प बाजार में उपलब्‍ध हैं, मगर यह सारे विकल्‍प कहीं न कहीं आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐसे में आप कुदरती उपायों को अपनाकर भी बालों को थोड़ा बहुत स्‍ट्रेट कर सकती हैं। ऐसा ही एक नुस्‍खा हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ ने भी बताया है। पूनम हमें दूध की बची हुई मलाई और और चावल के पाउडर से बने प्रोटीन पैक के इस्‍तेमाल के बारे में बाताती हैं।

hair straightening with milk malai

बालों को मलाई से कैसे स्‍ट्रेट करें?

सामग्री

  • 1 कटोरी मिलाई
  • 2 बड़े चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का पाउडर

विधि

  • सबसे पहले चावल को पीस कर उसका पाउडर बना लें।
  • इसके बाद 1 कटोरी मलाई लें और उसमें चावल का पाउडर और नींबू का रस मिक्‍स कर लें।
  • फिर इसे अच्‍छे से मिक्‍स करें और पेस्‍ट तैयार कर लें। जब मलाई अच्‍छे से फूल जाए और एक भी लंप न बचे तब इसे बालों में लगाएं।
  • बालों में लगाने के बाद आप इसे कम से कम 30 से 60 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • फिर आप बालों को वॉश कर लें और नेचुरली सुखा लें।

किस तरह लगाएं बालों में मलाई?

  • सबसे पहले बालों को शैंपू से वॉश कर लें और सुखा लें।
  • इसके बाद आपको बालों में मलाई वाला मिश्रण लगाना है।
  • इसके लिए बालों को कई सेक्‍शन में डिवाइड कर लें।
  • फिर आप एक-एक सेक्‍शन को पकड़ कर उसमें लेप लगाएं और रूट से लेकर बालों की लेंथ तक मिश्रण को लगाते हुए उंगलियों को तेजी से ऊपर नीचे करें।
  • इसके बाद बालों में मिश्रण को लगा रहने दें और सूखने पर बालों बालों को केवल पानी से वॉश कर लें।
  • इसके बाद बालों को नेचुरली सूखने दें। यदि आप हफ्ते में 1 बार इस प्रक्रिया को दोहराएंगी तो आपको जल्‍दी अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।
hair straightening home treatment tips

बालों में मलाई लगाने के फायदे?

  • दूध की तरह मलाई में भी प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। बालों को प्रोटीन की जरूरत होती है और मलाई लगाने से बालों में प्रोटीन की उचित मात्रा पहुंच जाती है।
  • मलाई बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाती है और बालों के रूखेपन को दूर करती है।
  • आप बालों में मलाई लगाएंगी तो डैंड्रफ की समस्‍या भी कम हो जाएगी।
  • दोमुंहे बालों की समसया है, तो मलाई से यह समस्‍या भी कम हो जाती है।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP