How To Straight Hair: केवल इन 2 चीजों की मदद से बालों को किया जा सकता है स्‍ट्रेट, जानें आसान विधि

Straight Hair At Home| बालों को नेचुरली स्‍ट्रेट करने के लिए आपको भी एक बार एक्सपर्ट द्वारा बताए गए नुस्खे को अपना कर देखना चाहिए। इस नुस्खे की विधि जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

thin hair to thick hair pics tricks hindi

How To Straight Hair:स्ट्रेट बालों का क्रेज हम महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। यह क्रेज आज से नहीं बल्कि 10 सालें से है, मगर बालें को स्‍ट्रेट करने के लिए अब मार्केट में एक नहीं बल्कि ढेरों विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, यह सभी विकल्प आपके बालों को हीटिंग और केमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट देते हैं और इनसे आपके बाल इंस्‍टेंट स्‍ट्रेट हो जाते हैं। यह इंस्टेंट ट्रीटमेंट आपको बेशक कुछ वक्त की खुशी दे देता है, मगर इससे आपके बाल लाइफ लॉन्ग खराब हो सकते हैं।

यदि आप ऐसा नहीं चाहती हैं, तो आपको एक बार प्राकृतिक उपायों की मदद लेनी चाहिए। हां, आपके बाल घरेलू नुस्खों से इंस्‍टेंट स्‍ट्रेट नहीं होंगे मगर इससे बालों पर अच्छा प्रभाव जरूर पड़ेगा और लगातार कई बार जब आप एक ही प्राकृतिक नुस्‍खे को अपनाएंगी, तो आपके बाल कुछ हद तक स्‍ट्रेट हो भी जाएंगे।

हम आपको पहले ही बहुत सारे ऐसे नुस्खे बता चुके हैं, जो बालों को स्‍ट्रेट करने में मददगार होते हैं। मगर आज हम आपको केवल 2 चीजों से बालों को स्‍ट्रेट करने का तरीका बताएंगे और यह तरीका केवल उन लोगों के लिए मददगार हो सकता है, जिनके बाल वेवी हैं।

इस नुस्खे के बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्वरी जी से पूछा है। वह कहती हैं, "बाल यदि रफ नहीं होंगे और उनमें भारीपन होगा तो वह अपने आप ही स्‍ट्रेट हो सकते हैं, बस उसके लिए घर पर मौजूद केले और चावल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों के प्रयोग से बालों को कुछ हद तक स्‍ट्रेट किया जा सकता है।"

रेनू जी इस घरेलू नुस्‍खे की सामग्री और विधी भी बताती हैं-

बालों को घर पर स्ट्रेट कैसे करें(What Is The Best Way To Straighten Your Hair)

benefits of using rice water on hair

सामग्री

  • 1 केला गला हुआ
  • 1 कटोरी चावल का पेस्ट

विधि

1 केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। आप गला हुआ केला लेंगी तो बेहतर होगा। इसके बाद आप एक मुट्ठी चावल लें और उन्हें पानी में एक रात पहले भिगोकर रख लें। दूसरे दिन सुबह चावलों को पीस कर उसके घोल में मैश किया हुआ केला मिला लें। अब इस मिश्रण को आप बालों में लगाएं। आप को बालों की रूट्स पर इस मिश्रण को नहीं लगाना है। आप बालों की लेंथ पर इसे लगाएं और 1 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें। यदि आप हफ्ते में एक बार इस विधि से बालों को स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट देते हैं, तो जल्दी ही आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Long Hair: 45 की उम्र में हो सकते हैं कमर तक लंबे बाल, जानें एक्‍सपर्ट टिप्‍स

बालों को स्ट्रेट करते वक्त रखें इन बातों का ध्‍यान(How To Straight Hair Naturally)

how to use aloe vera for straight hair

  • ऊपर बताए गए मिश्रण को बालों में लगाने के बाद भूल से भी स्‍ट्रेटनर मशीन का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने पर आपके बाल खराब हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके बाल जल भी सकते हैं।
  • न ही आपको इस मिश्रण को लगाकर धूप में बैठना है। आपको नेचुरल तरीके से मिश्रण को बालों में सूखने देना है और फिर आप बालों को वॉश कर सकती हैं।
  • मिश्रण को लगाने के बाद आप बालों को फोल्ड न करें और शावर कैप न पहनें। आपको यह मिश्रण बालों में लगाना है और फिर बालों को ओपन ही छोड़ देना है। ऐसा करने से जब बाल सूखने लगेंगे तो स्ट्रेट होते जाएंगे।
  • मिश्रण को यदि आप रूट्स पर लगा रही हैं, तो बालों को वॉश करते वक्त आपको दिक्कत आ सकती है क्योंकि जब चावल और केला सूखने लगता है, तो उसे केवल पानी से वॉश नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपको इसे लेंथ पर ही लगाना चाहिए क्‍योंकि रूट्स पर लगाएंगी तो बालों के टूटने का डर रहेगा।

हेयर मास्‍क के अन्‍य फायदे जानें(Hair Care Tips)

oil for straight hair
यह होममेड हेयर मास्‍क आपके बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर भी है। केला बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है। आपके बालों में रफनेस है, तो इस हेयर पैक को लगाने से वह दूर हो जाएगी।
चावल से बाल को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल की समस्या कम हो जाती है। इतना ही नहीं, आपके बालों में सॉफ्टनेस भी आती है और वह स्मूथ नजर आते हैं।
अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो इस हेयर पैक की मदद से वह काफी हद तक ठीक हो जाएंगे। आपको डैमेज बाल भी इस घरेलू नुस्‍खे से रिपेयर हो जाएंगे।
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्‍कैलप वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्‍खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्‍ट भी जरूर कर लेना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

इसे भी पढ़ें:परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए करें ये काम


Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP