एक्ट्रेस की तरह सॉफ्ट और बिना बालों की स्किन पाने की तमन्ना हर किसी की होती है। मेरी भी थी। लेकिन पार्लर में मेरा बहुत सा समय जाता था। मैं जब भी वेक्स कराने के लिए पार्लर जाती हैं तो मुझे कम से कम एक घंटा रुकना पड़ जाता है। जिसके कारण मेरा काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसके साथ ही अगर अच्छे पार्लर से कभी वेक्सिंग कराने की सोच ली तो पूरे महीने का ही बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में मैंने पार्लर में लगने वाले समय और पैसे को बचाने के लिए घर पर ही हेयर रिमूवल क्रीम यूज़ करने की सोची।
सोचा क्या... यूज़ ही कर लिया एक बार और मेरी स्किन जल गई। आपमें से भी कई लोग पार्लर में लगने वाले समय को बचाने के लिए घर पर ही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आपको मालमू है कि ये क्रीम्स आपकी स्किन को डैमेज भी कर देते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. दिव्या कमुारी इन क्रीम्स के इस्तेमाल करने को अच्छा नहीं मानतीं।
हेयर रिमूवल क्रीम में कई सारे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को डैमेज करते हैं। ये रहे वो केमिकल्स जो हेयर रिमूवल क्रीम को बनाने में यूज़ किए जाते हैं-
वैसे तो हेयर रिमूवल क्रीम को बनाने के लिए Sodium Hydroxide and Calcium Hydroxide मे से किसी एक चीज का इस्तेमाल किया जाता है। Sodium Hydroxide स्किन को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन इसका इस्तेमाल भी कुछ ही क्रीम्स में किया जाता है। वहीं कई क्रीम्स में Calcium Hydroxide का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।
Watch More: ना waxing की झंझट ना पार्लर की टेंशन, ये तरीके दिलायेंगे अनचाहे बालों से छुटकारा
इनका इस्तेमाल क्रीम में जरूर किया जाता है। Thioglycolate salts और sulfides ऐसी चीजें हैं सो रिमूवल प्रोडक्ट में विशेष तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ hair remover कंपनियां potassium thioglycolate का भी इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा Barium sulfide और strontium sulfide का भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ये केमिकल्स Thioglycolate Salts की तुलना में जल्दी हेयर रिमूव करते हैं। लेकिन ये स्किन को भी जल्दी जलाते हैं। इसलिए कई बार इससे रैशेज की समस्या हो जाती है।
Diluents के तौर पर पानी का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
Emollients वो चीज है जिसका इस्तेमाल केमिकल्स के harshness को कम करने के लिए hair removal creams और lotions में किया जाता है। Oils, silicones और esters एक तरह के Emollients हैं। लेकिन Wired मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्रोडक्ट इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Watch more: ये घरेलू उपाय जो सर्दियों में रखेंगे आपकी स्किन को जवां-जवां
Extra चीजों में fragrances का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रोडक्ट के सेल को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन ये fragrances स्किन एलर्जी का कारण बनते हैं।
हेयर रिमूवल क्रीम्स के रोजाना इस्तमाल से आपकी स्किन खराब हो सकती है। ऊपर दिए गए केमिकल्स में से जो नुकसानदायक केमिक्लस हैं वो आपकी स्किन को डैमेज कर देती है। वेक्सिंग में लगने वाले समय और पैसे को बचाने के लिए आप में से कई महिलाएं घर पर ही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती होंगी। जिससे की कई सारी परेशानियां होती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।