रूखे और बेजान बाल हमारे पूरे लुक को बिगाड़ सकते हैं। एक तरह से देखा जाए तो बालों की केयर न सिर्फ ऊपरी प्रोडक्ट्स पर बल्कि उन्हें मिलने वाले पोषण पर भी निर्भर करती है। हमारे बाल हमारे लिए बहुत कीमती होते हैं और ऐसे में उनकी केयर में कोई कसर तो नहीं छोड़ी जा सकती है। बालों की केयर करने के लिए जहां हम महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं वहीं कभी-कभी कुछ DIY नुस्खे ऐसे भी हो सकते हैं जो हमारी मदद कर दें।
ड्राई और डैमेज बालों का फ्रिज़ी होना बहुत आम बात है। डैमेज बालों के कारण स्प्लिट एंड्स और फ्रिज़ी हेयर लुक होता है और इन्हें ठीक करने के लिए ये जरूरी है कि हम बालों को पूरा प्रोटीन दें। तो चलिए आज आपको एक हेयर मास्क के बारे में बताते हैं जो ड्राई और डैमेज बालों को बहुत अच्छा लुक दे सकता है। ये मास्क लगाने में और बनाने में बहुत आसान है और साथ ही साथ इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
ड्राई और डैमेज बालों को प्रोटीन बहुत मात्रा में चाहिए होता है और हम अंडे और दही का उपयोग करेंगे। ये मास्क आप वैसे तो मेथी दाने भिगोकर भी बना सकते हैं, लेकिन उसमें थोड़ा समय लगेगा और अगर आप उसे भिगोना भूल गए हैं तो आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको दोनों मास्क बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- पीठ के पिंपल्स और कालेपन को दूर करने के लिए शहनाज़ हुसैन के DIY तरीके
दही और अंडे वाला प्रोटीन मास्क-
दही और अंडा दोनों ही बालों की केयर करने में बहुत ही अच्छे साबित हो सकते हैं और आप उसके लिए ये मास्क ट्राई करें-
सामग्री-
- 4 चम्मच दही
- 1 पूरा अंडा (अगर बाल ऑयली हैं तो योक की जरूरत नहीं है)
- 2 चम्मच ऑलिव ऑयल/ बादाम का तेल
- 1 चम्मच नींबू का रस
- ज्यादा लंबे बालों के लिए आप 2-3 अंडे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप पहले अंडे को अच्छे से फेंट लें और फिर इसमें दही एड करके ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद आपको इसमें बाकी इंग्रीडियंट्स डालकर अच्छे से मिक्स करें। चाहें तो ब्लेंडर में चला लें ताकि हेयर मास्क की कंसिस्टेंसी अच्छी रहे।
- इसको आप अपने स्कैल्प पर मसाज करते हुए रूट्स से हेयर टिप्स पर लगाएं।
- अगर मास्क की कंसिस्टेंसी ज्यादा लिक्विड है तो शावर कैप का इस्तेमाल कर लें।
- इसके बाद ठंडे पानी से पहले धोएं फिर शैम्पू करें।
ये तो था आसान सा दही और अंडे वाला हेयर मास्क, लेकिन अगर आपके बालों को बहुत ज्यादा केयर की जरूरत है तो आप मेथी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक ही रात में फटी एड़ियों से छुटकारा पाने का एक आसान उपाय
बहुत ज्यादा डैमेज बालों के लिए मेथी और दही का पैक-
मेथी और दही का इस्तेमाल आपके बालों को वो जरूरी प्रोटीन दे सकता है जिसकी इन्हें जरूरत है।
सामग्री-
- 5 चम्मच गाढ़ा दही
- 3 चम्मच मेथी दाने
सबसे पहले मेथी दानों को रात में भिगो कर रख दें और सुबह पेस्ट बना लें।
इसके बाद इसमें दही मिलाएं और अपने बालों में लगा लें।
ये स्कैल्प में इन्फेक्शन को कम करेगा और साथ ही साथ मेथी न सिर्फ हेयर ग्रोथ बढ़ाएगी बल्कि हेयर फॉलिकल के डैमेज होने की समस्या को भी खत्म करेगी।
ये दोनों ही हेयर मास्क आपके बालों का फ्रिज़ भी कम करेंगे और उन्हें बहुत ही अच्छा बनाएंगे। हर ब्यूटी ट्रीटमेंट अलग लोगों पर अलग असर करता है और ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपको इनमें से कोई इंग्रीडियंट सूट नहीं करता तो आप उसे इस्तेमाल न करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों