आज के समय में बालों को मजबूत सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। बदलते लाइफस्टाइल, खानपान के प्रति लापरवाही और प्रदूषण की वजह से बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता और इसकी वजह से रूखे और बेजान बालों की समस्या सामने आती है। झड़ते बालों की प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। बहुत सी महिलाएं इसके लिए महंगे हेयर केयर ट्रीटमेंट लेने से भी नहीं चूकतीं, लेकिन इन उपायों के बावजूद कई बार बालों में कोई भी पॉजिटिव रिजल्ट नजर नहीं आता। अगर आप भी अपने बालों को लेकर फिक्रमंद हैं तो बालों को स्वस्थ बनाने वाले केरल के बेस्ट हर्बल शैंपू इस्तेमाल कर सकती हैं। कुदरती तत्वों से बनें ऐसे ही कुछ शैंपू के बारे में आइए जानते हैं-
Holy Lama C Rich Herbal Shampoo
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो केरल का Holy Lama C Rich Herbal Shampoo शैंपू आपके बालों को सही तरीके से क्लीन करेगा। इसमें vetivert oil, cypreol oil, galangal oil, tea tree oil के pure extracts का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह Vitamin E के पोषक तत्वों से भी युक्त है।
यह डैंड्रफ को प्रभावी तरीके से रोकता है और बालों को स्वस्थ रखता है। औषधीय हर्ब्स से तैयार होने वाले इस शैंपू के इस्तेमाल से बालों को प्रोटीन मिलता है, जिससे बाल हेल्दी और शाइनी नजर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 आसान टिप्स से लंबे समय तक बना रहेगा आपका हेयर कलर
Delon Herbal Escape with Passion Fruit Shampoo
कुदरती तत्वों से युक्त Delon Herbal Escape with Passion Fruit Shampoo बालों को कोमलता से साफ करता है और हेयर फॉल की समस्या को भी कम कर देता है। Fruit Extracts से भरपूर यह शैंपू इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट और सिल्की बने रहते हैं। इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से डैंड्रफ और फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम दूर हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: केले के इस बेहद सस्ते हेयर पैक से रूखे बालों को रेशम सा मुलायम बनाएं
Devathali Leaf Shampoo
अगर आप दोमुंहे बालों, डैंड्रफ और बेजान बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए केरल का खास Devathali Leaf Shampoo आजमाकर देखें। यह शैंपू सभी हेयर टाइप्स के लिए उपयुक्त है। यह हर्बल शैंपू पूरी तरह से हर्बल है। इसमें कैमिकल्स और सल्फेट नहीं है। इसीलिए इसे इस्तेमाल करने पर बाल जल्द ही सिल्की और शाइनी नजर आने लगते हैं।
लीजिए हर्बल शैंपू का कॉम्बो पैक
अगर हर्बल शैंपू का कॉम्बो पैक खरीदा जाए तो इसमें अलग-अलग तरह के कुदरती तत्वों वाले हर्बल शैंपू सस्ते दाम पर पाए जा सकते हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक दाम पर केरल के स्पेशल हर्बल शैंपूज का कॉम्बो पैक चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। बाजार में इसकी कीमत ₹449.00, लेकिन ऑफर के तहत यह आपको सिर्फ ₹239.00 में मिल जाएगा।
All Images Courtesy- alizakria, allthingshair
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों