चाय की चुसकी के बिना हमारी सुबह नहीं होती है, मगर बात जब हेल्दी चाय की आती है तो ग्रीन-टी का नाम ही हमारे जहन में आता है। यह चाय केवल हमारी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है।
आप हर स्किन टाइप के अनुसार ग्रीन-टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने चेहरे को ट्रीटमेंट दे सकती हैं और दमकती हुई त्वचा पा सकती हैं।
सामग्री
विधि
एक कटोरी में शहद के साथ ग्रीन-टी के पानी को मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। 10 से 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर रखें और फिर साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर लें। यदि आप नियमित ऐसा करती हैं, तो आपको एक नहीं अनेक फायदे होंगे।
HZ Tips: शहद के अलावा आप नारियल के तेल में ग्रीन-टी का पानी मिलाकर उसे भी चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे भी त्वचा की ड्राईनेस कम होगी।
सामग्री
विधि
संतरे के रस में ग्रीन-टी का पानी मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। आप कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें। यदि आप नियमित रूप से इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करती हैं, तो आपको जल्द ही इसके बेनिफिट्स नजर आएंगे।
HZ Tips: आप संतरे के रस के स्थान पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
सामग्री
विधि
आप एक चम्मच खीरे के रस में ग्रीन -टी का पानी मिक्स करें और उसे चेहरे पर लगाएं। साथ ही लाइट मसाज भी करें। आप यदि इस प्रक्रिया को रोज दोहराती हैं, तो आपको इसके बड़े फायदे नजर आएंगे।
HZ Tips: खीरे के रस के अलावा आप ग्रीन-टी में नींबू के रस की 5 ड्रॉप्स मिक्स करके भी यूज कर सकती हैं।
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।