Makeup For Beginners: सिंपल साड़ी या सूट लुक में जान डालेंगे शिमर वाले ये मेकअप, लें बिगिनर्स के लिए टिप्स

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप स्किन टोन और स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। इसके लिए आप प्रोडक्ट का टेस्टर जरूर लें।

 
glitter makeup easy tips

हम सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई करते हैं। वैसे तो आजकल लाइट और नो मेकअप लुक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए आजकल शिमर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

शिमर मेकअप करते समय कई बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। तो आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से बिगिनर्स आसानी से ग्लिटर यानी शिमर वाला मेकअप कर पाएंगे और अपने ट्रेडिशनल लुक में जान डाल पाएंगे।

पिंक ग्लिटर मेकअप कैसे करें?

solah shringar significance hariyali teej

  • मेकअप में पिंक कलर को काफी अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है।
  • पिंक ग्लिटर आई मेकअप कर रहे हैं तो लिप्स के लिए आप थोड़े लाइट पिंक कलर को चुनें।
  • आई मेकअप में आप शैम्पेन गोल्डन या लाइट गोल्डन कलर के साथ में कट क्रीज लुक में पिंक कलर को आंखों पर लगा सकते हैं।
  • आउटर कार्नर की तरफ पिंक और इनर कार्नर की तरफ आप गोल्डन कलर को चुनें।
  • ग्लिटर के लिए आप बारीक शिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वहीं पिंक की जगह आप न्यूट्रल कलर की माइक्रो वाली शिमर को आंखों पर लगायें।

इसे भी पढ़ें:Small Eyes: मेकअप करने के बाद आंखें दिखती हैं छोटी? ये आसान टिप्स आएंगी काम

ब्राउन ग्लिटर मेकअप कैसे करें?

tips to do eye makeup

  • ब्राउन ग्लिटर आई मेकअप ज्यादातर नाइट मेकअप के लिए चुना जाता है।
  • इस तरह के कलर को ज्यादातर रेड कलर के कपड़ों के साथ में पसंद किया जाता है।
  • लिप्स के लिए भी बोल्ड रेड या रूबी रेड जैसे डीप शेड्स को चुना जाता है।
  • इस तरह का मेकअप लुक खासकर ब्राइडल के लिए चुना जाता है।
  • ब्राउन आई मेकअप में आप इनर कार्नर में बारीक साइज की शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Foundation Tips: चिपचिपाहट भरे मौसम में नहीं टिकता चेहरे पर लगा मेकअप? इन टिप्स की मदद से चुनें अपनी स्किन के लिए सही फाउंडेशन

शिमर या ग्लिटर मेकअप करते समय किन बातों का रखें ख्याल?

eye makeup tips ()

  • शिमर का इस्तेमाल पूरी आंख पर नहीं बल्कि केवल इनर कार्नर पर ही करें।
  • लिप्स के शेड को आंखों के साथ में मैच न करें।
  • आई मेकअप में ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया है तो लिप्स के लिए मैट कलर ही चुनें।

अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP