herzindagi
image

Glass Skin: मुरझाए हुए चेहरे पर आ जाएगी शीशे सी चमक, केवल 5 रुपये का यह नुस्‍खा कर सकता है कमाल

अगर आप भी बिना किसी साइड इफेक्ट के शीशे जैसी चमकती त्वचा चाहते हैं, तो इस आसान और सस्ते उपाय को जरूर आजमाएं और फर्क खुद महसूस करें। 
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 21:09 IST

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग, चमकदार और ग्लास जैसी नज़र आए। लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण, खराब खानपान और त्वचा की सही देखभाल न होने के कारण चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फेशियल ट्रीटमेंट्स के बजाय, आप घर पर ही एक बेहद आसान और किफायती नुस्खा आज़मा सकते हैं, जो आपकी त्वचा को कांच की तरह चमकदार बना देगा। इस लेख में हम आपको सिर्फ 5 रुपये के एक आसान घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर आप पा सकते हैं ग्लास स्किन जैसी निखरी और दमकती त्वचा।

सामग्री

anti-aging-facial-benefits-new

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच आलू का रस
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्मच गेहूं का आटा

विधि

  • एक साफ कटोरी में बेसन, हल्दी, आलू का रस, शहद और गेहूं का आटा डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। बेसन त्वचा की गंदगी हटाने और टैनिंग को कम करने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। वहीं हल्दी पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे पिंपल्स और दाग-धब्बे कम हो जाते है।
  • इस मिश्रण को लगाने से पहले अपना चेहरा अच्छे से धो लें ताकि त्वचा की सतह से धूल और तेल हट जाए। आपको बता दें कि आलू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो चेहरे पर मौजूद काले धब्बों और झाइयों को हल्का करता है।
  • तैयार किए गए पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इस पेस्‍ट में मिले शहद से त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज किया जा सकता है।
  • 15-20 मिनट तक पेस्‍ट को चेहरे पर ही रखें और इसे पूरी तरह सूखने दें ताकि त्वचा में मौजूद अशुद्धियां बाहर निकल सकें। आपको बता दे कि पेस्‍ट में मिला गेहूं का आटा, डेड स्किन हटाकर चेहरे को बनाता है।
  • इसके बाद आप गुनगुने पानी से मुंह धो लें और तौलिए से मुंह को पोछ लें।
  • इस उपाय के बाद त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

इस नुस्खे के फायदे

hyperpigmentation-around-mouth-pic

1. बेसन और गेहूं का आटा एक नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है, जो त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को निकालकर उसे ताजगी प्रदान करता है।

2. आलू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो डल स्किन को साफ और चमकदार बनाता है। यह झाइयों और काले धब्बों को भी हल्का करता है।

3. शहद में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा को पोषण देकर उसे कोमल और जवां बनाए रखता है।

4. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों को रोकने और उनकी लालिमा को कम करने में सहायक होते हैं।

5. शहद त्वचा को गहराई से पोषण देता है और नमी बनाए रखता है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।

ग्लास स्किन पाने के लिए आपको महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की जरूरत नहीं है। केवल 5 रुपये के इस घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप अपने चेहरे की चमक वापस ला सकते हैं। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने, उसे पोषण देने और ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं।

आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।